Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Deepak Jalane ki Vidhi

Puja Deepak Rules - भगवान के सामने दीपक जलाते समय न करें ये भूल

Deepak Vastu:   हिंदू धर्म अनुसार दीपक जलाए बिना पूजा है अधूरी। अगर दीपक जलाते समय न रखा जाए कुछ चीजों का ध्यान। तो नष्ट हो सकती है घरेलू सुख-शांति। दीपक जलाते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान। भूलकर भी न जलाएं खंडित दीपक पूजा के दौरान घी का दीपक अपनी बांयी ओर व तेल का दीपक दांयी ओर रखें घी का दीपक जलाते समय करें सफ़ेद रुई का प्रयोग तेल का दीपक जलाते समय करें लाल मौली का प्रयोग। दीपक रखने के लिए पूर्व दिशा होती है शुभ पश्चिम दिशा में दीपक जलाने से बढ़ते हैं ख़र्चे संध्याकाल में घर के मुख्य द्वार पर नग्न भूमि पर न रखें दीपक चावल या अन्य किसी अनाज़ पर रखें दीपक पानी के बर्तन के पास घी का दीपक जलाने से होती है धनवृद्धि यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए Hindu Rituals या दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।