Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Budh ka Rashi Parivartan

Mercury in Virgo - 21 अगस्त को कन्या राशि में बुध का गोचर

Mercury Transit 2022: कन्या राशि में बुध का गोचर/ Mercury Transit in Virgo इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत मिथुन राशि पारिवारिक सुख में वृद्धि होने के संकेत नौकरीपेशा लोग व कारोबारियों की होगी प्रगति सेहत रहेगी बहुत ही उत्तम/ Health Prediction by birth chart आर्थिक स्थिति रहेगी सुदृढ़ कन्या राशि सेहत रहेगी बहुत ही उम्दा जबरदस्त आर्थिक लाभ मिलने के संकेत प्रेमी व वैवाहिक जोड़े लेंगे जिंदगी की मौज आर्थिक स्थिति रहेगी बहुत ही बढ़िया धनु राशि नौकरीपेशा लोग व कारोबारियों को सफलता मिलने के योग/ Job or Business Yoga in birth chart स्वास्थ्य रहेगा बहुत ही अच्छा तगड़ा आर्थिक मुनाफ़ा होने के संकेत प्रेम व वैवाहिक जीवन रहेगा बेहद सुखद यदि आप अपनी राशि में बुध गोचर का असर या अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Budh Vakri - ग्रहों के राजकुमार बुध देव होने जा रहे हैं वक्री

  Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है। तो उसका सीधा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।  ग्रहों के राजकुमार बुध 10 मई से वृष राशि में/ Mercury Transit in Taurus वक्री हो रहे हैं और फिर 13 तारीख को अस्त हो जाएंगे। बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति, वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, शेयर और व्यापार का दाता माना जाता है। इसलिए बुध ग्रह वक्री होने का असर इन क्षेत्रों पर विशेषकर असर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं है जिनको इस दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है और इनको थोड़ा आर्थिक रूप से भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं। मिथुन राशि: बुध ग्रह का व्रकी होना इन राशि के लोगो कि लिऐ कष्टकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके द्वादश स्थान में/ Mercury in Tenth House वक्री होने जा रहे हैं। जिसे हानि और व्यय का भाव कहा जाता है।  इसलिए इस समय आप लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही व्यापारिक लेन- देन में सतर्कता बरतें। साथ ही स्वास्थ्य में भी इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कन्या राशि : आपकी राशि म...

Mercury Transit 2022: व्यापारियों के रक्षक बुध मंगल की राशि मेष में

Mercury Transit 2022 : व्यापारियों के रक्षक बुध मंगल की राशि मेष में। बुद्धि,वाणिज्य, वाणी, कानून, लेखन का कारक है बुध| बुध को व्यापारियों का स्वामी और रक्षक भी माना गया है| मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं बुध/ Mercury Transit in Aries शत्रु की राशि में बुध ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शुक्र को बुध के मित्र। जबकि चंद्रमा और मंगल का शत्रु माना गया है। चलिए जानते हैं कि शत्रु की राशि में बुध का प्रवेश जाने किन राशियों पर क्या होगा इसका असर मेष राशि धन की हानि होगी बिजनेस में लाभ के लिए करने होगा अधिक परिश्रम जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें Kundli Reading for Career : Select right career selection as per your birth chart वृषभ राशि विवाद और कलह से बचे विद्यार्थियों के लिए गुड़ न्यूज कर रही है प्रतीक्षा आय से अधिक धन खर्च करने से बचें Government Job Prediction : By reading your career get free job prediction by astrology मिथुन राशि लव पार्टनर के साथ बन सकता है घुमने का प्लान अज्ञात भय करेगा आपको परेशान छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति पर करना पड़ सकता है मुश्किलों को सामना।...

Mercury in libra: नवंबर से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध एक प्रभावशाली ग्रह है जो वाणी और बुद्धि के स्वामी है। 2 नवंबर को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे और 21 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे। इस गोचर का सीधा प्रभाव आपके करियर और बौद्धिक क्षमता पर पड़ सकता है। बुध ग्रह का तुला राशि में गोचर होने से इन 4 राशि वालों को मिलने वाला है बंपर इनाम- कर्क - इस राशि में बुध चतुर्थ भाव / Mercury in 4th House में रहेंगे और पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। करियर में भी सफलता मिलने की संभावना है। धन लाभ के योग बनेंगे। कन्या - इस राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस दौरान बुध आपके द्वितीय और तृतीय भाव / Mercury in 2nd House में रहेंगे। बुध के इस गोचर से आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और धन लाभ के योग बनेंगे। मेष - बुध का तुला राशि में गोचर / Mercury Transit in Libra होने से आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। इस दौरान सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक लाभ होने के साथ मान-सम्मान में वृद्धि की संभावना है। मकर - इस राशि वालों के सभी बिगड़े काम बनेंगे। बुध राशि परिवर्तन / Budh Rashi Parivart...