Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Worship Lord Krishna

Utpanna Ekadashi - उत्पन्ना एकादशी जानें शुभ मुहूर्त और कथा

Ekadashi Vrat:   मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी कहलाती है उत्पन्ना एकादशी। इस वर्ष 20 नवंबर को मनाई जाएगी उत्पन्ना एकादशी/ Utpanna Ekadashi एकादशी तिथि प्रारंभ: 19 नवंबर, सुबह 10:30 से एकादशी तिथि समाप्त: 20 नवंबर, सुबह 10:41 तक उत्पन्ना एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 20 नवंबर, प्रातः 09:27 से दोपहर 12:07 तक उत्पन्ना एकादशी पारण मुहूर्त: 21 नवंबर, प्रातः 06:48 से सुबह 08:56 तक इस शुभ दिन पर की जाती भगवान श्रीकृष्ण की पूजा निर्जला या फलाहार रूप में रखा जाता है ये व्रत इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न फलों का लगाया जाता है भोग निसंतान दंपतियों के लिए एक वरदान है ये व्रत/ Vrat इस व्रत को रखने से दूर होती है आर्थिक समस्याएं। इस व्रत को रखने से होता है पापों का नाश. इस व्रत को रखने से बढ़ता है दाम्पत्य प्रेम यदि आप अन्य किसी व्रत व त्योहार की पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/ Today's Panchnag या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।