Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Job or Business Astrology

Venus Transit: अस्त हो रहे है शुक्र इन राशियों को जॉब-बिजनेस में होगा नुकसान

Venus Transit Effects : शुक्र भौतिक सुख, सौंदर्य, वैवाहिक जीवन, कारोबार पर असर डालने वाले ग्रह हैं। उनकी स्थिति में बदलाव जिंदगी पर बड़ा प्रभाव डालती है। कल यानी कि 4 जनवरी 2022 से शुक्र अस्त होने जा रहे हैं और वैदिक ज्योतिष के अनुसार इसे अशुभ माना गया है। जब कोई ग्रह सूर्य के साथ युति करके किसी ऐसी राशि में पहुंचे, जहां उसकी चमक कम हो जाए तो उसे ज्योतिष में ग्रह का अस्त होना कहा जाता है। शुक्र भी 4 जनवरी को धनु राशि में ( Venus Transit in Sagittarius ) अस्त होने जा रहे हैं और यह 9 राशि वाले लोगों के लिए अशुभ साबित होगा। इसका प्रभाव 14 जनवरी तक देखने को मिल सकता है। शुक्र ग्रह यदि अस्त हो तो विवाह करना भी अशुभ माना जाता है। इसके अलावा शुक्र का अस्त होना सुख में कमी लाता है। मेष (Aries) : वर्कप्लेस पर काम का बोझ बढ़ेगा। मेहनत के अनुरूप सराहना न मिलने से मन में निराशा के भाव रहेंगे। वृषभ (Taurus) : कारोबारियों को भी काम में लाभ की स्थिति नहीं बन रही है। बेहतर होगा कि 10 दिन का यह समय धैर्य से निकालें।  कर्क (Cancer): जॉब करने वालों को यह समय खासी मुश्किलें देगा। ऐसी स्थितियां बनें...