Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Problem in married life

Happy Married Life | Husband Wife Relationship Problem & Solution

  यह वीडियो मूल्यत : पति - पत्नी के परस्पर संबंधों में दरार / वैवाहिक जीवन की समस्या की एक विशेष कारण की पड़ताल करती है और वह कारण है पति पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे का आगमन , अधिकांश विवाद और विवाह भंग होने के पीछे इस प्रकार के सम्बन्ध होते हैं | पति - पत्नी में से किसी की भी कुंडली से इस प्रकार की घटना या घटनाओं की पड़ताल करना संभव होता है तथा समय रहते हुए उपाय व समाधान विवाह में पड़ने वाली बाधा व दरारों को रोकते हैं | यदि कुंडली का गहनता के साथ अध्ययन किया जाये तो विवाह में होने वाली त्रषधिओं से बचा जा सकता है | विवाह के बाहर संबंध जिसे Illicit Relationship भी कहते हैं यह कुंडली के माध्यम से जाना जा सकता है , और इसका बहुत हद तक निवारण हो सकता है | बहुत से युगल इस बात या भ्रान्ति से परेशान रहते हैं कि उनके जीवन साथी का सम्बन्ध कहीं और तो नहीं ? यह समस्या सुलझ सकती है यदि कोई काबिल कुंडली पड़ने वाला हो | How can I ...