Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Conjunction of Five Planets

Maha Shivratri – इस महाशिवरात्रि के पर्व पर पांच ग्रहों का दुर्लभ योग

भारतीय ज्योतिष में ग्रहों के गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन/ Planetary Transit का प्रभाव न केवल किसी व्यक्ति के निजी जीवन पर पड़ता है बल्कि समस्त विश्व और संसार पर भी इसका प्रभाव किसी न किसी रूप में दृष्टिगोचर होता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से मार्च 2022 का महीना बेहद खास रहने वाला है. क्या है पांच ग्रहों की महायुति का यह अनोखा योग? मार्च माह में मकर राशि ( Capricorn Daily Horoscope ) में पांच ग्रहों की एक साथ दुर्लभ युति होने जा रही है जिसे पंच ग्रह युति योग भी कहते हैं. ग्रह हमारे जीवन के किसी न किसी पक्ष पर अवश्य प्रभाव डालते हैं. जब ग्रह गोचर के दौरान एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तब उनके गुण और प्रभाव देने की क्षमता में कुछ परिवर्तन अवश्य होते हैं जिसका अच्छा-बुरा परिणाम मानव जाति व संपूर्ण विश्व पर होता है. 1 मार्च 2022 यानी महाशिवरात्रि पर्व/ Mahashivrtari Festival के शुभ अवसर पर पांच ग्रहों की एक बेहद दुर्लभ युति हो रही है. इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की राशि मकर में पांच ग्रहों की पंचायत जमा हो रही है जिसमें चंद्रमा, म...