Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vastu for House

Vastu for Money - घर की इस दिशा में रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर

Vastu Tips: यश और धन के लिए घर की रसोई में रखें मां की ये तस्वीर। मां अन्नपूर्णा को अन्न की देवी के रूप में पूजा जाता है, इसी कारणवश मां अन्नपूर्णा के पूजन का है विशेष महत्व। आपने कई जगह मां अन्नपूर्णा की एक तस्वीर देखी होगी। जिसमें वह करती है भगवान शिव को दान, चलिए जानते हैं इसका महत्व और इसके लाभ इस तस्वीर को रसोई में लगाने से अन्न का भंडार भरा रहता है और नहीं होती धन की कमी सात्विक और पवित्रता भी बनी रहती है इस तस्वीर को रसोई में लगाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है इस तस्वीर के घर में होने से वहां रहने वाले लोगों को नहीं आता क्रोध इस तस्वीर को रसोई में लगाने से घर में बनी रहती है खुशहाली ऐसे ही अन्य वास्तु टिप्स / Best Vastu Tips जाननें के लिए या अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।

Money Vastu Tips - हाथ में नहीं रुकता पैसा तो करें ये उपाय

Vastu Tips: खूब मेहनत करने के बाद भी हाथ में नहीं रुकता पैसा, कर लें ये 4 उपाय जीवन में हर कोई चाहता है कि उसे अच्छा स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और सारे सुख हासिल हों। लेकिन सबकी ये कभी पूरी नहीं हो पाती। जीवन की ऐसी दुश्वारियों से निकलने का उपाय गरुड़ पुराण में बताया गया है। गरुड़ पुराण में जिंदगी और मौत का रहस्य बताया गया है। गरुड़ पुराण/ Garud Puran में ये भी बताया गया है कि आप धनवान कैसे बन सकते हैं जरूरतमंदों को जरूर करें दान कोई भी शुभ कार्य हो, जब तक दान नहीं दिया जाता, तब तक उसका पुण्य नहीं मिलता है इसलिए अगर आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं  तो जरूरतमंदों को अन्न-जल का दान जरूर दीजिए संपत्ति के अहंकार से रहें दूर गरुड़ पुराण अनुसार कभी भी धन-संपत्ति आने पर अहंकार नहीं करना चाहिए  और न ही इसके घमंड में किसी का अपमान करना चाहिए भोजन बनने पर पहला भोग भगवान को लगाएं गरुड़ पुराण अनुसार जब भी भोजन बने तो सबसे पहला भोग भगवान को लगाऐ|  ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं धर्म ग्रंथों का नित्य पाठ करें मानसिक शांति और सही मार्ग के लिए रामायण, महा...

Best Vastu Tips - घर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें

Best Vastu Expert : कई बार वास्‍तु से जुड़ी गलतियां भी होती हैं हामारी आर्थिक हानी की जिम्मेदार। इन गलतियां से हो सकती है आपको आर्थिक परेशानी। इन गलतियां से बचने के लिए जरुर करें ये उपाय घर में कबाड़ रखने से बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा घर में फालतू चीजें या कबाड़ रखने से माँ लक्ष्मी होती हैं रुष्ट घर में लगे मकड़ी के जाले बढ़ाते हैं दरिद्रता घर में पक्षियों का घोंसला होता है शुभ लेकिन घर में कबूतर का घोंसला होता है बेहद अशुभ क्योंकि कबूतर होता है राहु ग्रह का प्रतीक घर में भूलकर भी न लगाएं कांटेदार पौधे घर में कांटेदार पौधे लगाने से होता है क्लेश यदि आप वास्तु / Vastu Expert से जुडी अन्य जानकारी अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Vastu Tips - झाड़ू इस्तेमाल करते समय बिल्कुल भी ना करें गलतियां

Vastu for Broom: पैसा व मान-सम्मान पाने की सभी में होती है चाहत। लेकिन हर किसी पूरा नहीं होता यह सपना। कई बार वास्‍तु/ Vastu Expert से जुड़ी गलतियां भी होती हैं इसकी जिम्मेदार। इन गलतियां से हो सकती है आपको आर्थिक परेशानी। धन की देवी मां लक्ष्‍मी से संबंधित है झाड़ू झाड़ू में पैर मारने से हो सकता है आर्थिक नुकसान घर में गलत दिशा या गलत तरीके से झाड़ू रखना बढ़ाता है दरिद्रता उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी न रखें झाड़ू हमेशा छिपाकर रखें झाड़ू भूलकर भी खड़ा करके न रखें झाड़ू यदि आप ऐसे ही अन्य किसि वस्तु से जुडी वास्तु की जानकारी पाना चाहते है अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Vastu Tips - अगर होना चाहते हैं मालामाल तो करें ये काम

Dhan Prapt ke Upay: अगर होना चाहते हैं मालामाल तो, रोटी बनाते हुए करें ये काम हिंदू धर्म में आर्थिक लाभ के लिए मां लक्ष्मी का पूजा की जाती है, मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है। इन 5 उपायों को करने से बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा 1. पक्षियों को डाले दाना रोज पक्षियों को दाना डालने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है 2. लौंग पूजा करते समय सरसों के तेल का दीपक जलाए और इसमे एक लौंग डाल दें Daily Horoscope : चंद्र राशि अनुसार आप यहा से अपनी राशि का दैनिक राशिफल पढे 3. तवे पर डाले दूध के छींटे घर में बरकत के लिए रोज रोटी बनाने से पहले तवे पर दूध के छींटे डाले 4. तुलसी में करें दूध का उपयोग गुरुवार को नियमित रूप से तुलसी में दूध अर्पित करें Daily Panchnag : शुभ मुहुर्त, नक्षत्र, राहु काल और अन्य जानकारी के लिऐ आज का पंचांग पढे 5. कपूर घर में नियमित रूप से कपूर जलाने से नेगेटिव एनर्जी खत्म होगी यदि आप वास्तु शास्त्र/ Vastu Tips अथवा हिंदू अनुष्ठान/ Hindu Rituals की जानकरी प्राप्त करने के लिऐ निचे दिऐ गऐ लिंक पर क्लिक करें

Vastu Tips - अगर घर के दरवाजे पर लगी है ये चीज तो होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Vastu Tips for Home : अगर घर के दरवाजे पर लगी है ये चीज तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा हर कोई चाहता कि उसके घर और जीवन में सुख, समृद्धि व शांति बनी रहे। इसके लिए मनुष्य हर संभव प्रयास भी करता है। वास्तु शास्त्र / Vastu Shastra में कई ऐसी बातें बताई गई है जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा कम होगी और सकारात्मकता बनी रहेगी वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर गणेशजी, स्वास्तिक और शुभ-लाभ लगाऐ घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए लक्ष्मी जी और कुबेर देव की फोटो लगाये दरवाजे के नीचे लक्ष्मी जी के चरण चिह्न लगाएँ घर का मुख्य द्वार दक्षिण मुखी हो तो दरवाजे पर पंचमुखी हनुमानजी की फोटो लगाऐ घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए दरवाजे पर बंदनवार लगाएं घर के मेन गेट के सामने पौधा या वृक्ष होना शुभ नहीं होता घर का मुख्य द्वार या अन्य खिड़की-दरवाजे खोलते समय आवाज न करें यदि आप अपनी राशि का दैनिक वित्त राशिफल / Daily Finance Horoscope पढना चाहते है इस लिंक पर क्लिक करें