Skip to main content

Posts

Showing posts with the label late marriage in hindi' seventh house in hindi

आखिर क्यों होती है विवाह में देरी

  विवाह एक ऐसा अनुष्ठान है जो व्यक्तियों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। वह दो व्यक्ति को उस सूत्र में लंबे समय तक बांध कर रखते हैं , यदि ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में हो। बहुत से लोगों ने अपनी युवावस्था में ही विवाह कर लिया होगा। लेकिन जो आज के योग्य कुंवारे हैं वह विवाह के विकल्प की तरफ तब तक नहीं जाते हैं जब तक वह अपने रिश्ते को ठीक से निभाने के लिए तैयार नहीं हो जाते। जब कोई व्यक्ति परिपक्व हो जाता है , तो वह अपने जीवन में अपने लिए सही गलत का निर्णय करने में सफल हो जाते हैं और शायद अपने लिए सबसे उत्तम जीवन साथी भी चुनने में सफल हो जाता है। काफी हद तक यह सही भी है , लेकिन प्राचीन मान्यताओं के अनुसार ऐसे प्रवृत्ति को बढावा नहीं देना चाहिए , क्योंकि इसके कारण उम्र से संबंधित वैवाहिक समस्या उत्पन्न हो सकती हैं या वह अपने विवाह का आनंद लेने में असमर्थ रहते हैं। विवाह में देरी / Delay in marriage या विवाह में समस्या को पिछले जीवन का अभिशाप है , जो इस जन्म में परेशान करता है। इस बात को सटीकता से जानने के लिए आपको आज के युवाओं की विवाह योग्य उम्र के बारे में पहले से बात करने की आव