Surya Rashi Parivartan: सूर्य तुला राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए बेहद ही संघर्षपूर्ण समय
सूर्य का कन्या राशि से निकलकर तुला में प्रवेश करना तुला राशि गोचर कहलाता है. इस समय पर सूर्य का संक्रमण काल अब तुला में होगा. तुला राशि सूर्य की नीचस्थ राशि भी हैं इस कारण ज्योतिष शास्त्र में इस समय तुला के कुछ विशेष प्रभाव अवश्य प्रभावित होते हैं. सूर्य का तुला राशि में प्रवेश / Sun Enter in Libra का समय 17 अक्टूबर 2021 को रविवार के दिन होगा. सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला में जाने का समय दोपहर 13:00 मिनट के करीब होगा. ये समय सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध से आगे बढ़ते हुए दक्षिणी गोलार्द्ध में जाने का समय भी होता है. सूर्य के शुक्र के स्वामित्व की तुला राशि में आने पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इस समय पर सूर्य का संबंध विलासिता के साथ होता है जो एक काफी रोचक स्थिति होती है व्यक्ति में सौंदर्य की परख भी अलग दिखाई देती है. सुंदरता के प्रति लगाव भी बनेगा एवं कामकाज में बारीकी से किया जाने वाला काम उत्कृष्ट होगा. इस स्थिति में व्यक्ति के स्वभाव में दया एवं सौम्यता का भाव भी होगा. वैचारिक गतिरोध भी होंगे और अस्थिरता का भी प्रभाव दिखाई देगा. मेष राशि - मेष राशि के लिए...