Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindu Festivasl

Shravan Shivratri 2022 - श्रावण शिवरात्रि 2022 में कब है?

Masik Shivrtari:   श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत का कमाल, मचा देगा आपकी जिंदगी में धमाल श्रावण मास के कृष्णपक्ष की एकादशी/ Ekadashi को रखा जाता है यह व्रत इस वर्ष 26 जुलाई को रखा जाएगा श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत इस व्रत में निशीथ काल में किया जाता है देवाधिदेव महादेव का पूजन चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 26 जुलाई, शाम 06:47 से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 27 जुलाई, रात्रि 09:12 तक श्रावण मासिक शिवरात्रि निशीथ काल शुभ पूजा मुहूर्त: 26 जुलाई, रात्रि 24:07 से रात्रि 24:49 तक श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत करने से दूर होती है चंद्र ग्रह दोष श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत करने से दूर होती है आर्थिक तंगी वैवाहिक समस्याओं को दूर करता है श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत इसलिए अविवाहित पुरुषों व स्त्रियों के लिए श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत है एक वरदान यदि आप अन्य किसी व्रत, त्योहार/Festivals अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Shravan Maas 2022 - श्रावण मास का बहुत अधिक महत्व

Sawan Mahina: सनातन संस्कृति में है श्रावण मास का बहुत अधिक महत्व। इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा भोलेनाथ का पवित्र श्रावण मास। इस माह में देवों के देव महादेव की पूजा का है विशेष महत्व। श्रावण मास के समस्त सोमवारों में भगवान शिव का पूजन होता है बेहद कल्याणकारी। श्रावण मास के पहले सोमवार में ऐसे करें आशुतोष भगवान शिव की पूजा प्रथम सोमवार के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें स्नान करके के बाद शुद्ध सफेद वस्त्र धारण करें अब घर के मंदिर की अच्छे से सफाई करें अब सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव की प्रतिमा का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव को सफेद पुष्पों की माला व बेलपत्र अर्पित करें अब घर के मंदिर में धूप व दीप प्रज्वलित करें इसके बाद सफेद आसन पर बैठकर भगवान शिव का पाठ करें अंत में भगवान शिव को भोग लगाकर आरती उतारें यदि आप अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope अथवा पुजा शुभ मुहुर्त जानने के लिए आज का पंचांग / Today's Panchang इस लिंक पर क्लिक कर देखे।