Sawan Mahina: सनातन संस्कृति में है श्रावण मास का बहुत अधिक महत्व। इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा भोलेनाथ का पवित्र श्रावण मास। इस माह में देवों के देव महादेव की पूजा का है विशेष महत्व। श्रावण मास के समस्त सोमवारों में भगवान शिव का पूजन होता है बेहद कल्याणकारी। श्रावण मास के पहले सोमवार में ऐसे करें आशुतोष भगवान शिव की पूजा
प्रथम सोमवार के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें स्नान करके के बाद शुद्ध सफेद वस्त्र धारण करें अब घर के मंदिर की अच्छे से सफाई करें अब सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव की प्रतिमा का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव को सफेद पुष्पों की माला व बेलपत्र अर्पित करें अब घर के मंदिर में धूप व दीप प्रज्वलित करें इसके बाद सफेद आसन पर बैठकर भगवान शिव का पाठ करें अंत में भगवान शिव को भोग लगाकर आरती उतारें यदि आप अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope अथवा पुजा शुभ मुहुर्त जानने के लिए आज का पंचांग/Today's Panchang इस लिंक पर क्लिक कर देखे।
Comments
Post a Comment