Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ketu Mahadasha

Rahu Ketu Transit - राहु ग्रह 2023 तक इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

Rahu-Ketu Transit : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु हमेशा बुरे परिणाम ही नहीं, ये अच्छे परिणाम भी देते हैं। बता दें कि राहु मेष राशि में/ Rahu Transit in Aries और केतु तुला राशि में/ Ketu Transit in LIbra हैं। 30 अक्टूबर 2023 तक राहु-केतु इन्हीं राशियों में रहेंगे वृषभ राशि आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है/ Foreign Travel Yoga in birth chart राजनीति के क्षेत्र में आप खूब नाम कमाएंगे मिथुन राशि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी आय के स्रोतों में वृद्धि के योग्य हैं नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग्य हैं/ Job Promotion Yoga in Horoscope कर्क राशि नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है बिजनेस में लाभ मिलने के संकेत हैं नया घर, गाड़ी आदि खरीदने के लिए समय अनुकूल है/ Own House Yoga in Horoscope यदि आप अपनी राशि दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Rahu Ketu Mahadasha - राहु-केतु के प्रभाव से बचाएगा आपको ये उपाय

Rahu-Ketu Dasha: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्र बहुत अधिक महत्व रखते हैं। किसी के भी जीवन में कुछ भी घटित होता है, उसका कारण ग्रहों की स्थिति होती है। अच्छे और बुरे, दोनों प्रकार प्रभाव देखने को मिलते हैं। अनुकूल ग्रह स्थिति आपको फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है और वहीं प्रतिकूल ग्रह स्थिति आपको आसमान से नीचे भी गिरा सकती है। इन्ही ग्रहों में दो ग्रह आते हैं - राहु और केतु, जिनका नाम सुन अकसर लोगों को डर लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन ग्रहों के अशुभ प्रभावों के कारण मानव जीवन में बहुत सारी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं किन ज्योतिष उपायों द्वारा कुंडली में राहु - केतु/ Rahu Ketu Dasha की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं . राहु के दुष्प्रभाव को कम करने के उपाय राहु एक छाया ग्रह माना गया है, लेकिन भगवान शिव के आशीर्वाद से इसके दुष्प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक करके