Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Maha Shiratri

Maha Shivratri: Top temples in India that host the Holy Shivratri

Maha Shivratri : यह नहीं देखा तो क्या देखा – आखिर कौन से एसे 5 मंदिर है जो महाशिवरात्रि के पर्व के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में काशी कॉरिडोर/ Kashi Corridors बन कर तैयार हुआ है। तभी से महाशिवरात्रि पर धूम धड़ाके की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में आपको भी पता होना चाहिए कि भारत में कहां कहां धूमधाम से मनाई जाती है महाशिवरात्रि। चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से पांच मंदिर है जो महाशिवरात्रि के पर्व के लिए जाने जाते हैं। मंडी : हिमाचल का एक छोटा सा गाँव है मंडी, जहां महाशिवरात्रि पर मेला लगता है। मंडी का भूतनाथ मंदिर शिव भक्तों के लिए खास आकर्षण लेकर आता है। मंडी गांव में सप्ताह भर चलने वाला मेला संस्कृति और परंपरा से पूर्ण होता है जो विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आकर्षित करता है। हरिद्वार और ऋषिकेश: उत्तराखंड भक्तों और साधुओं का घर है। जबकि हर की पौड़ी घाट/ Har ki Pauri Ghat मृतकों के दाह संस्कार के लिए जाना जाता है। ऋषिकेश, नीलकंठ महादेव मंदिर का घर है, जहाँ योग के प्रति उत्साही लोग योग साधना में डूबे हुए देखे जाते हैं। वाराणसी : वाराणसी में तिलभांडेश्वर मंदिर अपने अनुष्ठानों ...