Rangbhari Ekadashi 2022: भारत एक ऐसा देश है जहां पर भिन्न भिन्न प्रकार के व्रत और पर्व मनाए जाते हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार , फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। कुछ छेत्रों में इसे आमलकी एकादशी / Amalaki Ekadashi भी कहते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह एक मात्र ऐसी एकादशी है , जिसका सीधा संबंध भगवान शिव / Lord Shiva से होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में होती है। इस दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती के साथ नगर भ्रमण करते हैं और पूरी नगरी लाल गुलाल से रंग में रंग जाती है। इस दिन भोलेनाथ का स्वरुप देखकर हर शिव भक्त आनंदित हो उठते हैं। आइए जानते हैं रंगभरी एकादशी / Rangbhari Ekadashi की तिथि , पूजा मुहूर्त एवं महत्व। रंगभरी एकादशी तिथि एवं मुहूर्त पंचांग के अनुसार , इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 मार्च दिन रविवार को सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन 14 मार्च दिन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार , रंगभरी एकादशी 14 म...
Your search for the Best Astrologer near me ends now. Dr. Vinay Bajrangi is the best astrologer who gives predictions based on Vedic Astrology and can help you with several aspects of life like health, career, love, and finance. That’s why I’m saying that your end is over now. Go and book your consultation session with him now: https://www.vinaybajrangi.com/