Skip to main content

Posts

Showing posts with the label April Month Horoscope

Monthly Horoscope: 12 अप्रैल से इन राशियों की आय में वृद्धि के योग

Monthly Horoscope 2023 : अप्रैल में चमकेगा इन राशियों का भाग्य, धन के साथ मान-सम्मान में होगी वृद्धि। अप्रैल में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन/ Planetary Transit होने जा रहा है, जानिए किन राशियों के लिए अप्रैल महीना लेकर आएगा शुभ परिणाम वृषभ राशि वाहन सुख प्राप्त होगा दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी आय में वृद्धि होने के योग्य बन रहे है घर-परिवार में धार्किम कार्य होंगे कर्क राशि संपत्ति से आय में वृद्धि होगी नौकरी में परिवर्तन या तरक्की की संभावना बन रही है/ Job Promotion Yoga in Kundli संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है वाहन सुख प्राप्त होगा सिंह राशि परिवार में धार्मिक कार्य होंगे संतान सुख में वृद्धि होगी/ Child Prediction as per Astrology नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग्य बन रहे है आत्मविश्वास में वृद्धि होगी कन्या राशि भवन सुख प्राप्त होगा किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे है संतान सुख में वृद्धि होगी आय में कमी व खर्चों में वृद्धि होगी नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है वृश्चिक राशि नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे आय में वृद्धि होगी/ Daily Finance...

Monthly Horoscope Predictions - अप्रैल महीना रहेगा इन राशियों पर भारी

Monthly Horoscope Predictions : अप्रैल महीना होने वाला है इन राशियों के लिए खतरनाक, बनने जा रही है ऐसी ग्रह स्थिति जिससे मिलेंगे नकारात्मक परिणाम। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियाँ? मिथुन राशि मानसिक तनाव बढ़ने के है संकेत सेहत रहेगी प्रतिकूल ( Health Astrology Predictions ) आर्थिक हानि होने की है संभावना कर्क राशि आपकी सेहत रहेगी नाजुक आर्थिक नुकसान होने की है संभावना प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा दुखदायी ( Love or Arrange Marriage Calculator ) कन्या राशि आपके साथ हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना आर्थिक हानी होने के है संकेत वैवाहिक जीवन में रहेगी समस्या यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गाऐ लिंक पर क्लिक करें।

The month of April is going to increase the troubles of these signs

Monthly Horoscope: अप्रैल में वृषभ, सिंह समेत इन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और लव लाइफ में मिल सकता है भाग्य का साथ अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की 2 तारीख से नवरात्रि का पर्व/ Navratri Festival भी शुरू हो चुका है। इस पर्व को सबसे पावन पर्व माना जाता है और पूरे भारत में इस पर्व को मनाया जाता है। इसी के साथ कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन/ Planetary Transit भी इस महीने होने वाला है, जो आपके जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। लेकिन आपको बता दें कि ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार यह माह कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। जानें किन राशियों के लिए होगा यह माह शुभ इन राशियों के लिए अप्रैल माह बेहद शुभ साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं कि कौन सी राशियों के लिए अप्रैल खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। वृषभ राशि: इस राशि के लिए यह महीना बेहद शुभ साबित होने वाला है। फाइनेंस से संबंधित सभी समस्याएं आज आपको हमेशा के लिए अलविदा कह सकती हैं। मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा। नौकरी में प्रमोशन ( Job Promotion as per Planet Combination ) की प्रबल संभावना दिख रही है। किस्मत का ...