Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Chaitra Navratri 2022

What will be the impact of Chaitra Navratri on your sign?

Chaitra Navratri, also called Vasant Navratri, coincides with the spring season. The festival starts with a ritual called Ghatasthapana on the first day (Pratipada Tithi of Chaitra), Shukla Paksha (waxing phase of the moon). Interestingly, it then concludes with Ram Navami , a day marking the birth of Shri Rama, followed by Parana on Dashami Tithi. Navratri has a special significance in Hinduism. According to astrology, the new year of the Hindu calendar Samvat begins with Chaitra Navratri. On these auspicious nine days of Navratri, various forms of Maa Durga are worshipped. Hindu Panchnag experts say that during Chaitra Navratri , Saturn and Mars will be in Capricorn. Both Saturn and Mars are hostile planets, so this combination can have very negative effects on life. Let us find what would be the impact of Chaitra Navratri on each sign. Aries : Chaitra Navratri will boost your self-confidence. You will get an appreciation for your work at your workplace. There are chances of be

Chaitra Navratri 2022 - चैत्र नवरात्रि से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

Chaitra Navratri 2022: चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि/ Chaitra Navratri Date आरंभ भी हो जाती हैं। इसी तिथि से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। हिंदू नववर्ष का प्रथम महीना चैत्र होता है। इस साल 2 अप्रैल, शनिवार से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार हिंदू नववर्ष से कुछ राशियों का अच्छा रहने वाला है। चलिऐ जानते है कि किन राशियों का होगा इसका फायदा मिथुन राशि आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाहन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। कारोबार की स्थिति निरंतर मजबूत होती रहेगी। पिता का सहयोग मिलता रहेगा। नौकरी में किसी मित्र के सहयोग से परिवर्तन ( Change Job as per birth chart ) के अवसर मिल सकते हैं। धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। वृश्चिक राशि जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। नौकरी में तरक्की ( Job Promotion by date of birth ) के मार्ग प्रशस्त होंगे। धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। शैक

Chaitra Navratri 2022: कब है चैत्र नवरात्रि? जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2022: मां दुर्गा के पवित्र 9 दिन यानी नवरात्रि का आगमन होने वाला है। साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन हिंदू मान्यताओं में चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से आरम्भ हो रही है, जो 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को समाप्त होगी। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना होती है। मान्यता है कि नवरात्रि में माता का पाठ करने से देवी भगवती की खास कृपा बनी रहती है। लेकिन इस कृपा को पाने के लिए आपको कलश स्थापना शुभ मुहूर्त पर करनी होगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त/ Shubh Muhurat कलश की स्थापना चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल सुबह 06:10 बजे से 08:29 बजे तक है। इस शुभ घड़ी की कुल अवधि- 2 घंटे 18 मिनट। इस दौरान कलश स्थापना करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो सकती हैं। कलश स्थापना कैसे करें (Navratri Kalash Sthapana) सबसे पहले मंदिर की साफ-सफाई कर सफेद या लाल कपड़ा बिछाएं। इस कपड़े पर थोड़े चावल रखें। एक मिट्टी