Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मेष राशि और मिथुन राशि

मेष राशि की अन्य राशियों के साथ अनुकूलता

मेष राशि मंगल के स्वामित्व की राशि है। मेष राशि उत्साह जोश, साहस, नेतृत्व, आगे रहने और पहल करने की इच्छा शक्ति के गुणों से भरपूर होती है। मेष राशि में जो तेजी होती है वह उसे सभी से अलग और आकर्षक बनाती है। इस राशि के लोगों को दूर से ही पहचाना जा सकता है, क्योंकि यह अपने इतना रोमांच रखती है की हर पल कुछ करती दिखाई देती है। मस्ती और उमंग इसमें मौजूद होती है, तो क्रोध और जिद्द भी बहुत है। मेष राशि के साथ जब अन्य राशियां जुड़ती हैं तो कैसा उनका एक दूसरे के साथ व्यवहार होता है, किन के साथ इनका साथ बेस्ट हो सकता और किन के साथ इन्हें एडजस्टमेंट करनी पड़ सकती हैं। इन सभी प्रश्नों के सही जवाब जानने के लिए आइये समझते हैं सभी राशियों के साथ मेष राशि का संबंध। मेष का मेष के साथ संबंध  चलिए जानते हैं मेष राशि का अपनी राशि के साथ कैसा संबंध रहता है। मेष राशि के साथ मेष राशि का मेल रोमांच और उत्साह का संगम बनता है। मेष एक अग्नि तत्व राशि है, हर पल  कुछ न कुछ करते रहने, रोमांच की खोज, नई संभावनाओं की तलाश इसमें देखी जा सकती है। ऐसे में एक ही गुण तत्वों की राशि वालों का मेल जब होता है तो चीजें ...