Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Importance of Navratri

Gupt Navratri 2022 - गुप्त नवरात्रि कब से है और कैसे करनी चाहिए पूजा

Gupt Navratri : गुप्त नवरात्रि में करें माँ दुर्गा जी के इन नौ शक्ति रूपों की उपासना पूरी होंगी आपकी पुरी मनोकामना 30 जून से प्रारंभ हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि/ Navratri व 08 जुलाई को समाप्त होंगे गुप्त नवरात्रि गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त - प्रातः 05:26 से सुबह 06:43 तक गुप्त नवरात्रि घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - प्रातः 11:57 से दोपहर 12:53 तक गुप्त नवरात्रि पारण (व्रत खोलने का) मुहूर्त - 09 जुलाई, प्रातः 11:58 से दोपहर 12:53 तक इस पावन पर्व पर महामाया के नौ शक्तिशाली रूपों की होती है पूजा शक्ति के उपासकों के लिए बेहद ख़ास है ये गुप्त नवरात्रि का पर्व माँ दुर्गाजी के ये नौ रूप करते हैं आपकी विभिन्न मनोकामनाओं की होगी पूर्ति अगर आप भी हैं जीवन की अनेक समस्याओं से परेशान? तो माँ दुर्गा जी के ये नौ रूप अवश्य करेंगे आपकी समस्याओं का निदान जटिल रोगों से मुक्ति के लिए माता शैलपुत्री की करें पूजा ( Get Health issues solution as per birth chart ) एजुकेशन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति हेतु महामाया ब्रह्मचारिणी की करें पूजा ( Select Subject Selection as per birth chart ) आर्थिक समस्...