Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी / Government Job – हजारों आंखों से देखे जाने वाला सपना

  सरकारी नौकरी ना जाने कितने ही नौ जवानों का सपना है। लोग सरकारी नौकरी के लिए खुली आंखों से सपना देखते हैं और उसके लिए दिन रात एक कर देते हैं। नमस्कार मेरा नाम सत्यम है और मैं मुखर्जी नगर में रहता हूं। मेरा घर फरीदाबाद में है लेकिन सरकारी नौकरी/Government Job की तैयारी करने के लिए मैं मुखर्जी नगर में रहता हूं। जब मैं ग्यारहवीं और बारहवीं में था तभी से मन बना लिया था कि सरकारी नौकरी करनी है और उसके लिए मेहनत करने लगा। साल दर साल मैंने कई परीक्षाएं दी लेकिन कहीं भी सफलता नहीं मिली। मैंने हर परीक्षा के परिणाम आने के बाद इस बात का आंकलन करता कि मैंने कहां गलती की, लेकिन कोई ठोस कारण मुझे नहीं दिखा। रेलवे, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, और बहुत सारे परीक्षा दी लेकिन हर तरफ से मुझे निराशा ही नजर आई। एक दिन फेसबुक पर स्क्रोल करते हुए मुझे एक पोस्ट मिला जिस पर लिखा था – क्या आप करियर ज्योतिष/Career Astrology के बारे में जानना चाहते हैं। यह कुछ नया था, जिसे मैंने पहली बार सुना था। मैंने पहले सुना था कि ज्योतिष से विवाह की समस्या का समाधान हो सकता है, लेकिन करियर का मुझे कोई अंदाजा नहीं था। मैंने उस

भाव और ग्रह के अनुसार करियर का चयन/Career Selection According House and Planet

करियर के विषय में जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र एक अत्यंत ही कारगर साथी बन सकता है। ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही विस्तृत रूप से व्यक्ति के करियर को परखने की प्रक्रिया का वर्णन है। इससे इस बात का पता लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति किसी काम में अधिक कुशल है और वह कहां सफलता प्राप्त कर सकता है या फिर किस काम में वह सामान्य रह सकता है। इन सभी बातों को ज्योतिषीय गणना के द्वारा समझा जा सकता है। इसके जरिए आजीविका के बारे में जानकर एक उत्तम भविष्य के निर्माण में सहायता मिल सकती है। नौकरी या बिजनेस / Job or Business आपके लिए क्या सही रहेगा इस का प्रश्न आपको ज्योतिषः शास्त्र में बहुत ही सटीकता के साथ मिल सकता है। करियर में सभी 12 भावों का महत्व किसी भी व्यक्ति का काम या नौकरी कैसी रहेगी, वह अपने काम में कितना सफल या असफल होगा, किसी प्रकार की परेशानियों और समस्याओं का उस पर प्रभाव रहेगा, इन सभी बातों की सूक्ष्म जांच भावों के द्वारा संभव है और इसे समझने की आवश्यकता है। प्रत्येक भाव का अपना एक विशेष महत्व है और विशेष गुण होता है। पहला भाव - चाहे कोई भी करियर हो इसमें लग्न की भूमिका बहुत प्रभावशाली म