Skip to main content

Posts

Showing posts with the label June Month Horoscope

June Month Horoscope: इस लग्न में जन्मे व्यक्ति जून में होंगे हताश

Monthly Horoscope for June : इस लग्न में जन्मे व्यक्ति जून में होंगे हताश मेष राशि आर्थिक लाभ होने के संकेत वैवाहिक जीवन में होगी परेशानी/ Solve Married Life Issues by birth chart नौकरी की तलाश होगी पूरी वृषभ राशि विदेश यात्रा के योग बन रहें है/ Foreign Travel Yoga in birth chart आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है मिथुन राशि बिजनेस में होगा फायदा नौकरी में मिलेगी तरक्की/ Job Promotion Yoga in Kundli कर्क राशि नौकरी में होगी प्रमोशन करियर में आ सकती है परेशानियां/ Solve Career Issues as per Kundli सिंह राशि बिजनेस में होगी धीमी रफ्तार नई नौकरी की तलाश होगी पुरी कन्या राशि बिजनेस करने वाले व्यक्ति रहें सावधान नौकरी करने वालें रहेंगे परेशान तुला राशि नौकरी में प्रमोशन होने के संकेत धन की हानि हो सकती है वृश्चिक राशि बिजनेस करने वालों के लिए ये अवसर रहेगा शानदार सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह समय है अच्छा/ Government Job Prediction करियर में आएगा उतार-चढाव धनु राशि नौकरी में प्रमोशन के हैं योग नई नौकरी की तलाश होगी पुरी बिजनेस में होगा लाभ/ Business Growth as p...

Monthly Horoscope - जून में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

June Horoscope 2022 : जून महीना शुरू होने में केवल एक दिन बाकी रह गया है. कई ग्रहों के चाल बदलने से जून महीना 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस महीने में उनका सोया भाग्य जाग जाएगा और लंबे अरसे से अटके काम पूरे होंगे. जून में इन 4 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की खूब कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली 4 राशियां कौन सी हैं - (Read Monthly Horoscope for all sign) मेष राशि:  जून माह में आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. मि‍त्रों के सहयोग से धन प्राप्‍त‍ि के योग बन रहे हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. साथ ही आपको किसी नए स्थान की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. एवं स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. नया कार्य शुरू करने के लिए जून माह उत्तम रहने वाला है. (Which Planet is Responsible for Job Change or Transfer in astrology?) मिथुन राशि: नए व्‍यापार को लेकर कुछ योजनाओं को मूर्त रूप दे सकते हैं. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. क्रोध की तीव्रता में कमी आएगी. किसी मित्र के सहयोग से ...