Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ganesh Festival

Anant Chaturdashi - इस अनंत चतुर्दशी बदलेंगे इन राशियों के सितारे

Anant Chaturdashi 2022 : इस अनंत चतुर्दशी/ Anant Chaturdashi बदलेंगे इन चार राशियों के तारे। जानते हैं किन राशियों के किस्मत में है बप्पा का आशीर्वाद कन्या कन्या राशि के लिए चतुर्दशी लाएगा बुरे परिणाम धन और करियर में दिखेगी गिरावट धनु धनु राशि पर बरसेगी गणपति बप्पा की विशेष कृपा। सेहत और लव लाइफ में होगा चमत्कार तुला कन्या की अगली राशि, तुला में भी दिखेंगे बुरे परिणाम तुला राशि को करियर और बिजनेस में रुकावटों का करना पड़ेगा सामना मीन आखरी राशि पर बरसाएंगे बप्पा अपनी विशेष कृपा घर परिवार में आएगी सुख समृद्धि और प्राप्त होंगे करियर में नए अवसर यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

जब चतुर्थी का चंद्र देखने से श्रीकृष्ण पर लगा चोरी का कलंक

Chaurchan 2022: 30 अगस्त को भूलकर भी न करें चंद्रमा के दर्शन। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है कलंक चतुर्थी/ Kalank Chaturthi इस वर्ष 30 अगस्त को मनाई जाएगी कलंक चतुर्थी। चौरचन/ Chourchan , कलंक चौथ व पत्थर चौथ के नाम से भी प्रसिद्ध है यह पर्व चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 30 अगस्त, दोपहर 03:33 से चतुर्थी तिथि समाप्त : 31 अगस्त, दोपहर 03:23 तक. कलंक चतुर्थी शुभ पूजा मुहूर्त : 30 अगस्त, प्रातः 09:10 से दोपहर 01:57 तक वर्जित चंद्र दर्शन काल : 30 अगस्त, दोपहर 03:33 से रात्रि 08:40 तक भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि ( Ganesh Chaturthi ) पर चंद्रमा को देखना होता है अशुभ इस दिन चंद्र दर्शन के कारण लग सकता है आप पर मिथ्या कलंक इस दिन चंद्र दर्शन के कारण आने वाले समय में हो सकता है आपका अपमान इस दिन चंद्र दर्शन ( Moon Sign ) के कारण भगवान श्रीकृष्ण पर भी लगा था कलंक चंद्र दर्शन के कारण भगवान श्रीकृष्ण पर भी लगा था मणि चोरी करने का आरोप द्वारकापुरी में सत्राजित नाम का एक सूर्यदेव का भक्त रहता था उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर सूर्यदेव ने उसे एक अमूल्य स्यमंतक मणि...