Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ganpati Festival

Ganesh Festival - गणेश चतुर्थी पर बन रहे 5 राजयोग

वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन लोग गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं और घर पर गणेश जी की मूर्ति का स्थापना करते हैं। वहीं इस बार गणेश चतुर्थी / Ganesh Chaturthi के शुभ मौके पर 5 राज योग का निर्माण होने वाला है। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। वहीं 3 राशियों के लिए यह योग बेहद शुभ रहने वाला है। जानिए कौन से बन रहे हैं राजयोग                       वैदिक पंचांग/ Panchang के अनुसार इस साल गणपति के जन्म काल के समय वीणा , वरिष्ठ , उभयचरी और अमला नाम के योग बन रहे हैं। इन पांच राजयोगों के बनने से इस बार गणेश चतुर्थी बेहद शुभ रहेनी वालि है। साथ ही इन योंगों को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए ये योग बनने से कुछ राशियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं कर्क राशि: गणेश भगवान के आशाीर्वाद से आप लोगों को व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आप कई माध्यम से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही आपको कारोबार में आकस...