Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Navaratri 2021

Durga Puja: दुर्गा के नव रुपों की उपासना ऎसे होगी फलदायी

7 अक्टूबर 2021: माता के प्रथम रुप मां शैलपुत्री की पूजा . इस दिन की पूजा में रोली, चंदन, कुमकुम द्वारा माता का पूजन करना अत्यंत शुभदायी होता है. इस दिन "ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥"मंत्र जाप करें 8 अक्टूबर 2021: माता के दूसरे रुप माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा , मां ब्रह्मचारिणी की पूजा सात्विक भाव द्वारा करने से पूर्ण होती हैं सभी मनोकामनाएं. ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः॥ "मंत्र जाप करें 9 अक्टूबर 2021: माता के तीसरे रुप मां चंद्रघंटा व चौथे रुप मां कुष्मांडा की पूजा . इस दिन "ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥: जप द्वारा माता चंद्रघंटा का स्मरण करने से मिलेगा तेज और "ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥"मंत्र का जाप करें 10 अक्टूबर 2021: माता के पांचवें स्वरुप मां स्कंदमाता की पूजा . इस दिन "ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥" मंत्र के जाप करें. 11 अक्टूबर 2021: माता के छठे रुप मां कात्यायनी की पूजा . इस दिन "ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥: मंत्र के जाप द्वारा सभी विकार हो जाते हैं शांत। 12 अक्टूबर 2021: माता के सातवें रुप मां कालरात्रि की पूजा . इस दिन "ॐ देवी कालरात्र्...