Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देवशयनी एकादशी व्रत

Devshayani Ekadashi 2022 - कब है देवशयनी एकादशी?

Ekadashi 2022: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है देवशयनी एकादशी। इस साल 10 जुलाई को मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी। इस दिन से 4 महीने के लिए योग निद्रा में जाते हैं श्रीविष्णु जिस कारण चातुर्मास होता है आरंभ। इस दौरान नहीं किए जाते हैं कोई भी शुभ कार्य। कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी/ Dev Utani Ekadashi से मांगलिक कार्य होते हैं आरंभ। चातुर्मास में थाली की बजाय पत्तल पर भोजन करना होता है शुभ इस मास में भूमि शयन करना होता है लाभकारी चातुर्मास में भगवान विष्णु की उपासना है फलदायी इस दौरान झूठ न बोलें इस दौरान न करें लड़ाई-झगड़ा चातुर्मास में तुलसी पूजन करें यदि आप एकादशी/ Ekadashi व्रत अथवा दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिऐ इस लिंक पर क्लिक करें।