Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mercury Transit date

Mercury Transit: Budha ka Tula Rashi me Pravesh

Budh ka Tula me Pravesh : बुध-शुक्र की युति से जल्‍द शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Libra करने वाले हैं. वहां उनकी शुक्र के साथ युति कई राशियों / Zodiac Signs के लिए बेहद शुभ साबित होगी. मेष: मेष राशि / Aries Horoscope के जातक के करियर के लिए यह समय शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी और उसका अच्छा फल भी मिलेगा. मिथुन: मिथुन राशि / Gemini Horoscope के लोगों के करियर के लिए भी यह शुभ समय होगा. खासतौर पर नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है. मान-सम्मान मिलेगा और परिवार में खुशहाली रहेगी. कन्या: कन्या राशि / Virgo Horoscope के जातकों के लिए परिवार के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा साबित होगा. फिर चाहे बात रिश्‍तों की हो या पारिवारिक कारोबार की हो या धन-संपत्ति की हो. तुला: तुला राशि / Libra Horoscope के जातकों के करियर के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ है. खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा. पुराना अटका हुआ पैसा मिलेगा. प्यार-शादी के लिए समय अच्छा है. धनु: धनु राशि / Sagittarius Horoscope के लोगो...