Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Effects of Mercury in Taurus

Mercury Transit 2022 - बुध चमकाएंगे 3 राशि वालों की किस्मत

Budh Rashi Parivartan : जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन/ Planetary Transit अस्त या उदित या अथवा चाल बदलता है तो, इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है। बुध देव एक प्रमुख ग्रह है और इसकी स्थिति में परिवर्तन से व्यापार, शेयर मार्केट, अर्थव्यवस्था पर असर पडता है। इस समय बुध वृषभ राशि में / Mercury Transit in Taurus हैं और 2 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान वे 3 राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे मेष राशि इन राशि के लोगों को अचानक धन लाभ होगा बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है बिजनेस पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी लाभ होगा कर्क राशि इन राशि वालों की आय में बदत्तोरी होगी नई गाड़ी या संपत्ति खरीद सकते हैं/ Purchasing Property as per astrology परिवार का सहयोग मिलेगा सिंह राशि करियर में लाभ होगा/ Career Growth as per birth chart धन लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग्य हैं यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।