Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा

Rath Yatra 2022: पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा के है अनेक राज जो जानेंगे आज

Puri Jagannath Rath Yatra: आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को आरंभ होती है यह यात्रा। इस वर्ष 1 जुलाई को प्रारंभ होगी यह पवित्र रथ यात्रा। भारत के चार पवित्र धामों में से एक है पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर। 800 वर्ष से अधिक पुराना है भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण भाई बलराम व बहन देवी सुभद्रा संग है विराजमान है भगवान श्रीकृष्ण। रथयात्रा के लिए बलराम, श्रीकृष्ण व देवी सुभद्रा के लिए तैयार किये जाते हैं तीन अलग रथ। रथयात्रा में सबसे आगे बलराम , बीच में देवी सुभद्रा और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का होता है रथ। बलराम जी के रथ को तालध्वज कहते हैं जिसका रंग होता है लाल व हरा। देवी सुभद्रा जी के रथ को दर्पदलन या पद्म रथ कहते हैं, जिसका रंग होता है काला, नीला व लाल। भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष या गरुड़ध्वज कहते हैं, जिसका रंग होता है लाल व पीला। भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण के रथ की ऊंचाई 45.6 फ़ीट होती है, बलराम के रथ की ऊंचाई 45 फ़ीट और देवी सुभद्रा के रथ की ऊंचाई 44. 6 फ़ीट होती है। नीम की पवित्र लकड़ी से होता है इन रथों का निर्माण व किसी भी की कील या कांटे का नहीं होता ह...