Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vastu Tips for Tulsi

Vastu for Money - घर की इस दिशा में रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर

Vastu Tips: यश और धन के लिए घर की रसोई में रखें मां की ये तस्वीर। मां अन्नपूर्णा को अन्न की देवी के रूप में पूजा जाता है, इसी कारणवश मां अन्नपूर्णा के पूजन का है विशेष महत्व। आपने कई जगह मां अन्नपूर्णा की एक तस्वीर देखी होगी। जिसमें वह करती है भगवान शिव को दान, चलिए जानते हैं इसका महत्व और इसके लाभ इस तस्वीर को रसोई में लगाने से अन्न का भंडार भरा रहता है और नहीं होती धन की कमी सात्विक और पवित्रता भी बनी रहती है इस तस्वीर को रसोई में लगाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है इस तस्वीर के घर में होने से वहां रहने वाले लोगों को नहीं आता क्रोध इस तस्वीर को रसोई में लगाने से घर में बनी रहती है खुशहाली ऐसे ही अन्य वास्तु टिप्स / Best Vastu Tips जाननें के लिए या अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।