Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mercury Transit in Sagittarius

Dhanu rashi me Budh Vakri - बुध का धनु राशि में प्रवेश

Budh ki Ulti Chal: 30 दिसंबर को वक्री बुध धनु राशि में चलेगा टेढ़ी चाल, इन राशि वालों की जिंदगी में होगा कलेश वृषभ राशि प्रेम जीवन बढ़ाएगा सिरदर्दी। पारिवारिक जीवन व घरेलू सुख-शांति को लगेगा ग्रहण। आर्थिक स्थिति रहेगी चुनौतीपूर्ण। स्वास्थ्य रहेगा गड़बड़/ Health Astrology Prediction कर्क राशि आर्थिक स्थिति रहेगी डामाडोल। बिजनेस में बड़ा नुकसान होने की संभावना। नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों पर गिरेगी गाज. मकर राशि पारिवारिक जीवन में बढ़ेगा विवाद। आर्थिक स्थिति रहेगी अस्थिर/ Capricorn Finance Horoscope प्रेम जीवन में बढ़ेगा मनमुटाव। नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों के लिए कठिनाई भरा समय. यदि आप अपनी  राशि में बुध के टेढ़ी चाल का असर जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा वार्षिक राशिफल 2023/ Yearly Horoscope 2023 पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Impact of Mercury transit in Sagittarius on different signs

As the New Year sets in, you would feel immensely curious to find more about yourself. Here are the Effects of Mercury Transit over Sagittarius on all signs. Aries: Mercury transiting Aries would indicate a challenging time. Hard work is the only shortcut to the desired outcome. See that you strictly mind your own business, or there are chances of suffering karma reversal. Hard work would pay off for students this year. Do not miss your regular medications. Taurus :  As Mercury Enters in Taurus , you will be relieved as domestic harmony settles in. A shopping spree is in the offing. The social circle expands as you immerse yourself in charitable activities. Although you would invite trouble due to some indiscretion in business-you will forge ahead. Follow proper diet and exercise. Gemini: During Mercury Effects on Gemini , it is better to keep a tight rein over your tongue during business interactions. The married Geminis need to empathize with their partners and set aside qua...

Planetary Transit: दिसंबर में इन 4 बड़े ग्रहों का हो रहा है गोचर, इन 5 राशियों को होगा लाभ

साल 2021 अपने एग्जिट गेट पर खड़ा है। दिसंबर माह शुरू होते ही नव वर्ष 2022 / New Year 2022 के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। ज्योतिष के अनुसार, साल का अंतिम महीना लोगों के जीवन में उथल-पुथल ला सकता है क्योंकि इस महीने में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन यानी गोचर कर रहे है। इस गोचर का सीधा असर अगली स्लाइड्स में दी गई पांच राशियों पर होगा। गोचर करने वाले ग्रह - दिसंबर माह में सबसे पहले 5 दिसंबर को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर / Mars Transit in Scorpio होने जा रहा है। इसके बाद 8 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में प्रवेश / Venus Enter in Capricorn करेंगे। 10 दिसंबर को बुध का धनु राशि में गोचर / Mercury Transit in Sagittarius हो रहा है। इसके बाद 16 दिसंबर को सूर्य भी धनु राशि / Sun Enter in Sagittarius में पहुंच जाएंगे, जिससे बुधादित्य योग / Budhaditya Yoga बनेगा। इसके बाद, 19 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में वक्री हो जाएंगे, यानी वह अपनी टेढ़ी चाल से चलना शुरू कर देंगे। बुध भी 29 दिसंबर को धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर / Mercury Transit in Capricorn करेंगे और फिर 30 दिसंबर को शुक्र वापस धनु रा...