Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mercury Transit

makar rashi me budh vakri - मकर राशि में बुध वक्री

Mercury Transit: 29 दिसंबर को मकर राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध होंगे वक्री, इन राशियों की शुरू होगी परेशानियां मिथुन राशि स्वास्थ्य में आएगी गिरावट/ Health Astrology Prediction संतान से होगा मनमुटाव। प्रेम व वैवाहिक जीवन में बढ़ेंगी परेशानियां. नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों की बढ़ेगी चिंता। सिंह राशि आर्थिक हानि होने की संभावना/ Leo Finance Horoscope स्वास्थ्य में लगे रहेंगे उतार-चढ़ाव। प्रेम व वैवाहिक जीवन में मचेगी कलह नौकरीपेशा लोग व कारोबारियों की बढ़ेगी निराशा। कुंभ राशि स्वास्थ्य ख़राब रहने के हैं योग ख़र्चों में होगी अत्यधिक वृद्धि। नौकरीपेशा लोगों की नौकरी जाने के हैं योग व्यापारियों के बिज़नेस में आएगी गिरावट। यदि आप अपनी राशि में बुध ग्रह वक्री का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा 2023 का वार्षिक राशिफल/ 2023 Horoscope Prediction पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Vrishabha Rashi me Budh Vakri - वृषभ राशि में बुध अस्त

Mercury Transit: वृषभ राशि में बुध अस्त इन राशियों के होंगे हौंसले पस्त। ग्रहों के राजकुमार बुध 12 मई को वृषभ राशि में/ Mercury Enter in Taurus सायंकाल 07:04 मिनट पर अस्त होंगे। आइए जानते हैं कौन सी राशियाँ होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित? वृषभ राशि मानसिक तनाव बढ़ने के संकेत प्रेम संबंधों से मिलेगी निराशा आर्थिक स्थिति में होंगे उतार-चढ़ाव  संतान से मनमुटाव होने की संभावना शिक्षा में आएँगी रुकावटें Career Prediction according birth chart : Select or choose your Career with the help of astrology  वृश्चिक राशि आमदनी में आएगी कमी धन हानि होने के संकेत आकस्मिक नुकसान होने की संभावना पढ़ाई में नहीं लगेगा मन यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Effect of Mercury in Zodiac Sign - इन राशियों पर रहता है बुध का प्रभाव

Astrology Forecast: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशियों का विशेष प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्रत्येक राशि का होता है अलग-अलग स्वभाव। कुछ राशियों को उत्तम स्मरण शक्ति प्राप्त होता हैं। इन लोग को रहती है हर बात याद। आगे जानते है कि, कौनसी है वो राशियां मेष राशि: इनकी याददाश्त बहुत तेज होती है। इनको बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। इन्हे बिजनेस से जुड़ा प्रत्येक लेन-देन रहता है याद। इसी खूबी के कारण ये कमाते हैं जबरदस्त पैसा. मिथुन राशि: इनकी स्मरण शक्ति होती है बहुत तेज। यह होते हैं एक जबरदस्त लीडर। लंबे समय काल के बाद भी यह लोगों को रखते हैं याद. Career Astrology Predictions : ज्योतिष की सहायता से आप अपने लिए अच्छे करियर का चुनाव कर सकते है। ...

Budhaditya Yoga - क्या होता है बुधादित्य योग?

Budhaditya Yoga: सूर्य और बुध की युति/ Sun-Mercury Conjunction से बनता है बुधादित्य योग। सूर्य को संस्कृत में आदित्य कहते हैं। बुध का संबंध बुद्धि से होने के कारण। सूर्य आत्मा का और बुद्ध ज्ञान व शिक्षा का कारक है। कुंडली/ Kundli में सूर्य और बुध बनाते हैं बुधादित्य योग। इसलिए यह योग व्यक्ति को बनाता है ज्ञानी बुधादित्य योग का प्रभाव/ Effects of Budhaditya Yoga इस योग के कारण होता है अनेक विषयों का ज्ञान उत्तम बुद्धिमता व उच्च शिक्षा प्रदान करता है उत्तम स्मरण शक्ति देता है. जीवन के महत्वपूर्ण फैसले आप सरलता से ले पाते हैं आप और आपके पिता को मिल सकती है बिजनेस में सफलता उच्च पद, मान-सम्मान व ख्याति प्रदान करता है यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Mercury Transit: Mercury's special grace always remains on these signs

Mercury Transit: इन 2 राशियों पर हमेशा बनी रहती है बुध की विशेष कृपा, मिलती है हर सुख-सुविधा ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह हैं। यह सभी ग्रह व्यक्ति के जीवन पर अलग अलग प्रभाव डालते हैं। बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना गया है। बुध देव की कृपा से बिजनेस और वाणी से जुड़े कार्यों खूब सफलता मिलती है। ऐसे में जानते हैं कि किन 2 राशियों पर बुध देव की विशेष कृपा रहती है। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं बुध देव ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दो राशियों के स्वामी बुध हैं और यही कारण है कि इन दो राशियों पर बुध देव की विशेष कृपा रहती है। साथ ही बुध की कृपा से इन राशियों के लोगों का भौतिक जीवन सुखमय रहता है और कभी भी धन की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। मिथुन (Gemini): मिथुन राशि/ Gemini Horoscope के लोग स्वतंत्र विचार वाले और बुद्धिमान माने जाते हैं। इन लोगों में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। साथ ही यह लव लाइफ की चुनौतियों का भी डटकर सामना करने में सहायता करता है। इसके अलावा बुध ग्रह के प्रभाव ( ...

What is Jwalamukhi yoga

Planets in different combinations bring in different results. In astrology, these combinations are called Yogas, which act as the turning point in a person’s life. It is essential to know the Importance of Jwalamukhi Yoga . Depending on specific planetary configurations, they can be categorized into auspicious and inauspicious yogas. One such inauspicious yoga is Jwalamukhi Yoga, whose very mention strikes terror and dilemma in the heart of a knowing astrologer.  Any child born under this yoga would develop some chronic illness which may refuse to part until he breathes his last. This yoga is perfect for performing inauspicious or destructive activities, unlike any other good yoga based on an auspicious time. Any suspicious activity or a good occasion planned on the day this yoga operates is bound to be doomed. It is best to postpone the planned events to another auspicious date to ensure success. You can also take the help of Daily Horoscope for planning your events. This inauspi...

Jwalamukhi Yoga: क्या है ज्वालामुखी योग? और जाने किन राशियों पर आने वाला हैं संकट

Jwalamukhi Yoga: मंगल कर रहे हैं अपनी राशि में गोचर। वृश्चिक में सूर्य / Sun in Scorpio , केतु और बुध रहेंगे पहले से ही मौजूद। मंगल के आने से चार ग्रहों का योग एक साथ बन रहा है। 10 दिसंबर को बुध के निकलने से यह योग खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके साथ ही 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में ( Sun Enter on  Sagittarius )  जाने पर मंगल और केतु का ज्वालामुखी योग बनेगा। यह स्थिति 16 जनवरी 2022 तक रहने वाली है। मंगल और केतु से बने इस ज्वालामुखी योग का सभी राशियों पर होगा असर। चलिए जानते हैं सभी राशियों पर इसका प्रभाव। मेष (Aries): मंगल और केतु करेंगे प्रभावित। जमीन के संबंध में हो सकता है नुकसान। आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। वृषभ (Taurus): बिजनेस पार्टनर्शिप ( Business Partnership ) में आएगी परेशानी। शादीशुदा जिंदगी में होगी सुख की कमी। विवाह में देरी हो सकती है। इसके अलावा सेहत नहीं रहेगी दुरुस्त। कर्क (Cancer): लाभ कम होगा और कोई योजना रह जाएंगी अधूरी सिंह (Leo): माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहने वाली है। प्रॉपर्टी ( Property Astrology ) या...

Mercury Transit: Budha ka Tula Rashi me Pravesh

Budh ka Tula me Pravesh : बुध-शुक्र की युति से जल्‍द शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Libra करने वाले हैं. वहां उनकी शुक्र के साथ युति कई राशियों / Zodiac Signs के लिए बेहद शुभ साबित होगी. मेष: मेष राशि / Aries Horoscope के जातक के करियर के लिए यह समय शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी और उसका अच्छा फल भी मिलेगा. मिथुन: मिथुन राशि / Gemini Horoscope के लोगों के करियर के लिए भी यह शुभ समय होगा. खासतौर पर नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है. मान-सम्मान मिलेगा और परिवार में खुशहाली रहेगी. कन्या: कन्या राशि / Virgo Horoscope के जातकों के लिए परिवार के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा साबित होगा. फिर चाहे बात रिश्‍तों की हो या पारिवारिक कारोबार की हो या धन-संपत्ति की हो. तुला: तुला राशि / Libra Horoscope के जातकों के करियर के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ है. खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा. पुराना अटका हुआ पैसा मिलेगा. प्यार-शादी के लिए समय अच्छा है. धनु: धनु राशि / Sagittarius Horoscope के लोगो...

सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन: जानें किन राशियों पर पढ़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य का गोचर / Sun Transit 3 अगस्त की सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर हो गया है। खास बात यह है कि इस नक्षत्र में पहले बुध का गोचर / Mercury Transit है। जानिए सूर्य और बुध का संयोग किन राशियों/ Zodiac Sign पर डालेगा शुभ प्रभाव:  मेष - अश्लेषा नक्षत्र/ Ashlesha Nakshatra के प्रभाव में मेष राशि / Aries Horoscope को धन लाभ होने की संभावना है। ज्योतिषियों के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ होगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे। करियर/ Career Horoscope में सफलता के योग बनेंगे।  मिथुन - ग्रहों की चाल में परिवर्तन से मिथुन राशि / Gemini Horoscope वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बुध का अश्लेषा नक्षत्र में गोचर से मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको निवेश का भी फायदा मिलेगा। कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे। सिंह - सिंह राशि / Leo Horoscope वालों का इस दौरान भाग्य साथ देगा। किसी काम को पूरी लगन से करने पर उसमें सफलता मिलेगी। करियर...