Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anant Chaturdashi 2022

जानें क्या है गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधी

Anant Chaturdashi 2022 : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है श्री अनंत चतुर्दशी। इस वर्ष 09 सितम्बर को मनाई जाएगी श्री अनंत चतुर्दशी चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 08 सितम्बर, रात्रि 09:03 से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 09 सितम्बर, शाम 06:08 तक श्री अनंत चतुर्दशी शुभ पूजा मुहूर्त: 09 सितम्बर, प्रातः 06:03 से शाम 06:07 तक अनंत चतुर्दशी पर होती है 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव की समाप्ति अनंत चतुर्दशी पर होती है श्री हरि भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा अनंत चतुर्दशी/ Anant Chaturdashi पर ऐसे करें श्री हरि की पूजा सुबह स्नान करके स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें अब भगवान विष्णु की प्रतिमा पर पीले पुष्पों की माला चढ़ाएं   अब शुद्ध घी का दीपक व धूप प्रज्वलित करें अब पीले आसन पर बैठकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम या भगवान विष्णु से जुड़ा पाठ करें   अंत में आरती उतारकर भोग अर्पित करें। इस दिन व्रत / Vrat  रखने से आर्थिक समस्याओं से मिलती है मुक्ति इस दिन व्रत रखने से होता है समस्त पापों का नाश इस दिन व्रत रखने से होती है आर्थ