Skip to main content

Posts

Showing posts with the label late marriage in hindi

जानें अपने विवाह में देरी का मुख्य कारण/ Main reasons for delay in Marriage

विवाह मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय है और जब आप विवाह करने का मन बनाते हैं तब आप मानसिक तौर पर स्वयं को इसके      लिए तैयार करते हैं । जब इसमें निरंतर रुकावटें अथवा व्यवधान होता है तब आपका मन व्यथित होना स्वाभाविक है । कोइ व्यक्ति जिसके निरंतर प्रयासों के बाद भी विवाह नहीं हो हो पा रहा है, वह समाज के निशाने पर ही रहता है। जब लोग उससे तरह-तरह के प्रश्न करते हैं, उस समय उसके पास इस बात को कोइ सटीक उत्तर नहीं होता , कि असल में उसके विवाह में देरी / delay in Marriage होने का वास्तविक कारण क्या है । विवाह में विलम्ब के लिए उत्तरदायी नीजी कारण विवाह में देरी होने पर लोग अक्सर इसका ठीकरा अपनी कुंडली पर फोड़ते हैं, परन्तु ऐसा करना पूर्ण रूप से तर्कसंगत नहीं है । कई बार किसी व्यक्ति के विवाह में देरी उसके स्वयं की वजह से अथवा पारिवारिक कारणों से भी होती हैं । आईए, ऐसे कुछ कारणों के विषय में जानते हैं। ·         यदि कोइ व्यक्ति अपने जीवन में विवाह पर करियर को प्राथमिकता देता है और ऐसा करने में उसके विवाह में देरी होती है, तो यह एक...