Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Shani Effects On Zodiac Sign

Shani Effects On Zodiac Sign: इस महीने इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की नजर

सितंबर महीने में इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की नजर, इनमें से 2 राशियों/Horoscopes का बनेगा कष्ट योग धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो मिथुन और तुला जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है। जानिए सितंबर महीने में शनि का इन राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव। सितंबर महीने में शनि मकर राशि/Capricorn Horoscope में वक्री रहेंगे। शनि की वक्री चाल के समय शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों के कष्ट बढ़ जाता हैं। धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि की साढ़े साती/ Shani Sade Sati चल रही है तो मिथुन और तुला राशी/Libra Horoscope पर शनि की ढैय्या चल रही है। मिथुन/Gemini Horoscope : इस राशि के जातकों पर शनि ढैय्या चल रही है। सितंबर महीने में शनि आप पर कुछ मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। लेकिन स्वास्थ्य का कुछ ध्यान रखना होगा। किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें। धन लाभ होने के आसार रहेंगे। बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं तो वहीं नौकरी मे प्रमोशन/Job Promotion मिल सकता है। तुला : इस राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल...