Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Chandra Grahan

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण से इन राशियों को होगा लाभ

Lunar eclipse 2023 : इस साल शरद पूर्णिमा के दिन यानी 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और यह ग्रहण 28 अक्टूबर को देर रात 01:05 मिनट से शुरू होगा और 29 अक्टूबर को 02:24 मिनट पर समाप्त होगा। इस बार चंद्र ग्रहण मेष राशि/Aries Horoscope में लगने वाला है और इस दिन गजकेसरी योग के साथ रवि योग, बुधादित्य योग , शश योग और सिद्धि योग भी लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण लगने से कुछ राशियों पर अशुभ तो कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ लाभदायक रहेगा मेष राशि धन लाभ होने की पूरी संभावना है लंबे समय से अटके हुए काम जल्द पूरे होंगे स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं/ Health Prediction using horoscope आपको अधिक परिश्रम करना पड सकता है वृषभ राशि बिजनेस में आप नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी/ Finance Horoscope 2024 करियर में तरक्की के शुभ संयोग बन रहे हैं आपको पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी मिथुन राशि व्यवसाय में लाभ के योग बन रहें हैं इस दौरान आप...

चिंता बढ़ा रहा 8 नवंबर का चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए बन रहा हानि के योग

Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी ग्रहण और दूसरा खंडग्रास चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022, कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने जा रहा है। यह चंद्रग्रहण/ Lunar Eclipse लोगों के मन में चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण होने के 15 दिन के बाद दूसरा ग्रहण पड़ने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना किसी बड़े अशुभ का संकेत माना गया है। ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन की तरह ग्रहण का प्रभाव भी सभी राशियों पर देखने को मिलता है, चाहे सूर्य ग्रहण/ Surya Grahan हो या चंद्र ग्रहण। आइए जानते हैं कि आने वाला समय ग्रहण के प्रभाव के चलते किन राशियों के लोगों को लाभ और किन लोगों के लिए हानि ला रहा है। 8 नवंबर 2022 को पड़ने जा रहे साल के आखिरी ग्रहण से मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि/ Kumbh Rashi के लिए लाभकारी साबित होगा और वहीं मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए हानि के योग बन रहा है। चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2022 Time in India): ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले अशुभ काल का आरंभ हो जाता है और इस अशुभ अवधि को ही सूतक काल कहा जाता है। इस अव...

Masik Rashifal - मई में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन के साथ चंद्र ग्रहण भी

Monthly Rashifal : मई महीने में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने के साथ ही चंद्र ग्रहण/ Lunar Eclipse भी है। इस दौरान इन राशि के लोगों की किस्मत पलटने के हैं आसार। इस दौरान पैसों की कोई कमी नहीं होगी वृषभ राशि नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी ( Job or Business as per birth date ) प्रेम जीवन के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा मिथुन राशि प्रमोशन मिलने के योग हैं ( Job Promotion Yoga according birth date ) छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल है कन्या राशि नौकरी पेशा लोगों को सफलता प्राप्त होगी ( Success in Job as per astrology ) अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है मकर राशि नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं सेहत रहेगी बेहतरीन यदि आप अपनि राशि का मासिक रशिफल / Monthly Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।