Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Pradosh Vrat 2022

Shani Pradosh Vrat - भगवान शिव को प्रिय है प्रदोष व्रत

Pradosh Vrat 2022: प्रत्येक मास के शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है प्रदोष व्रत। शनिवार को पड़ने वाला प्रदोष कहलाता है शनि प्रदोष व्रत 05 नवंबर को रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत शनि प्रदोष शुभ पूजा मुहूर्त : 05 नवंबर, शाम 05:33 से रात्रि 08:10 तक शनि प्रदोष व्रत में मुख्य रूप से की जाती है शनिदेव व शिव-पार्वती की पूजा। शनि प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव के साथ-साथ शनिदेव की मिलती है विशेष कृपा इस दिन व्रत रखने से दूर होता है शनि ग्रह से जुड़ा दोष/ Saturn Dosha    इस व्रत को रखने से पाप कर्मों का होता है नाश इस व्रत को रखने से दूर होती हैं जीवन की समस्त बाधाएं इस व्रत को रखने से जटिल रोगों से होता है छुटकारा इस व्रत को रखने से प्राप्त होता है उत्तम संतान सुख इस दिन शनि के किसी भी मंत्र का एक माला जाप करने से दूर होती है दरिद्रता इस दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा दूध चढाने से शनि की साढ़ेसाती/ Shani sadesati व ढ़ैय्या से मिलती है मुक्ति इस दिन शनि ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से अशुभ शनि के प्रकोप से मिलती है मुक्ति यदि आप प्रदोष व्रत पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है त...

Budh Pradosh Vrat - भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत कब?

Pradosh Vrat 2022 : प्रत्येक माह के शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है प्रदोष व्रत/ Pradosh Vrat इस दिन देवाधिदेव महादेव व माँ पार्वती की करी जाती है पूजा। 24 अगस्त को रखा जाएगा बुध प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 24 अगस्त, प्रातः 08:30 से त्रयोदशी तिथि समाप्त: 25 अगस्त, सुबह 10:38 तक. बुध प्रदोष व्रत शुभ पूजा मुहूर्त : शाम 06:52 से रात्रि 09:04 तक. बुध प्रदोष व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी बुध प्रदोष व्रत रखने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य इस व्रत को रखने से दूर होते हैं बुध ग्रह से संबंधित समस्त दोष   विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है बुध प्रदोष व्रत शिक्षा में आ रही अड़चनों को जड़ से समाप्त करता है बुध प्रदोष व्रत इस व्रत को रखने से प्राप्त होती है मानसिक शांति यदि आप अन्य किसी व्रत की शुभ मुहुर्त/ Shubh Muhurat या अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Bhoum Pradosh Vrat - सावन में कब है दूसरा प्रदोष व्रत?

Pradosh Vrat 2022: हर महीने के शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है प्रदोष व्रत। इस दिन की जाती है देवों के देव महादेव व माता पार्वती की पूजा। मंगलवार व प्रदोष व्रत/ Pradosh Vrat का संयोजन कहलाता है भौम प्रदोष व्रत। 09 अगस्त को रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 09 अगस्त, शाम 05:46 से त्रयोदशी तिथि समाप्त: 10 अगस्त, दोपहर 02:16 तक. भौम प्रदोष व्रत शुभ पूजा मुहूर्त: शाम 07:06 से रात्रि 09:14 तक हर तरह के कर्जे से छुटकारा दिलाता है भौम प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत रखने से प्राप्त होती है आर्थिक समृद्धि इस दिन श्री हनुमान जी की पूजा से दूर होता है अशुभ मंगल दोष/ Mangalik Dosha इस दिन भगवान शिव व श्री हनुमान जी की चालीसा से मिलती है ऋणों से मुक्ति  भौम प्रदोष व्रत पर मंगल देव के 21 या 108 नामों का पाठ करने से मिलता है कर्ज से छुटकारा यदि आप अन्य किसी व्रत की जानकारी अथवा आज का पंचांग / Today's Panchang पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें

Sawan Pradosh Vrat - 25 जुलाई को इस योग में करें शिव पूजा

Pradosh Vrat 2022:   श्रावण सोम प्रदोष व्रत का कमाल, कर जाएगा आपको रातों रात मालामाल। चंद्रमौलेश्वर भगवान शिव व माँ पार्वती की कृपा पाने के लिए किया जाता है यह व्रत। इस वर्ष 25 जुलाई को रखा जाएगा श्रावण सोम प्रदोष व्रत / Pradosh Vrat त्रयोदशी तिथि प्रारंभ : 25 जुलाई, शाम 04:16 से त्रयोदशी तिथि समाप्त : 26 जुलाई, शाम 06:47 तक प्रदोष व्रत शुभ पूजा मुहूर्त : 25 जुलाई, सांयकाल 07:17 से रात्रि 09:21 तक श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से दूर होते हैं सारे कष्ट श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से दूर होते हैं चंद्र ग्रह दोष श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से मिटती है दरिद्रता श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से मिलती है मानसिक शांति श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से घर में आती है सुख-शांति व समृद्धि यदि आप अन्य किसी व्रत, त्योहार/ Festivals अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें।

Som Pradosh Vrat - सोम प्रदोष व्रत व सर्वार्थ सिद्धि योग

Som Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत व दुर्लभ सर्वार्थ सिद्धि योग का मेल, पलटकर रख देगा आपकी किस्मत का खेल देवों के देव महादेव व माता पार्वती से संबंधित है यह व्रत है बेहद महत्वपूर्ण| 11 जुलाई को रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत/ Pradosh Vrat त्रयोदशी तिथि प्रारंभ : 11 जुलाई, प्रातः 11:14 से त्रयोदशी तिथि समाप्त : 12 जुलाई, प्रातः 07:46 तक सर्वार्थ सिद्धि योग समय अवधि : 11 जुलाई, प्रातः 05:35 से सुबह 07:49 तक प्रातःकाल शिव पूजन शुभ मुहूर्त : 11 जुलाई, प्रातः 05:35 से सुबह 07:15 तक सांयकाल प्रदोष शुभ पूजा मुहूर्त : 11 जुलाई, शाम 07: 22 से रात्रि 09: 24 तक इस प्रदोष व्रत पर बन रहा दुर्लभ सर्वार्थ सिद्धि योग सोम प्रदोष व्रत व सर्वार्थ सिद्धि योग/ Yoga में शिव-पार्वती का पूजन करने के हैं अनेक लाभ इस व्रत को रखने से दूर होता है चंद्र ग्रह/ Lunar Eclipse से जुड़े दोष इस व्रत को रखने से दूर होती हैं आर्थिक समस्याएं इस व्रत को रखने से घर में आती है सुख-शांति व समृद्धि इस व्रत को रखने से होता है पापों का शमन यदि आप किसी त्योहार/ Festivals या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढना...

Garuda Purana - गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान

Garuda Purana : गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का घर में रहेगा वास। गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर मृत्यु के बाद कराया जाता है, गरुड़ पुराण में मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म के बारे में बताया गया है। इसमें जीवन के कई आवश्यक बातों को भी बताया गया है। आइए जानते हैं गरुड़ पुराण की 3 खास बातें 1. भगवान को भोग  जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है  2. कुल देवी या देवता की पूजा कुल देवी या देवता की पूजा करने से सात पीढ़ियां खुशहाल रहती है Career Predtcion by Birth Chart : ज्योतिष अनुसार सहि करियर का चयन करें। 3. दान जरूरतमंदों के बीच अन्न का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है यदि आप आज का शुभ मुहुर्त और नक्षत्र जानना चाहते है तो, आज का पंचांग / Today's Panchang पढे।