Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का घर में रहेगा वास। गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर मृत्यु के बाद कराया जाता है, गरुड़ पुराण में मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म के बारे में बताया गया है। इसमें जीवन के कई आवश्यक बातों को भी बताया गया है। आइए जानते हैं गरुड़ पुराण की 3 खास बातें
1. भगवान को भोग
जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है
2. कुल देवी या देवता की पूजा
कुल देवी या देवता की पूजा करने से सात पीढ़ियां खुशहाल रहती है
Career Predtcion by Birth Chart: ज्योतिष अनुसार सहि करियर का चयन करें।
3. दान
जरूरतमंदों के बीच अन्न का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है
यदि आप आज का शुभ मुहुर्त और नक्षत्र जानना चाहते है तो, आज का पंचांग/Today's Panchang पढे।
Comments
Post a Comment