Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kamika Ekadashi Vrat

Kamika Ekadashi 2022 - श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी

Ekadashi Vrat:   श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी कहलाती है कामिका एकादशी। 24 जुलाई को मनाई जाएगी कामिका एकादशी एकादशी तिथि प्रारंभ : 23 जुलाई, सुबह 11:27 से. एकादशी तिथि समाप्त : 24 जुलाई, दोपहर 01:46 तक पूजा शुभ मुहूर्त : 24 जुलाई, सुबह 07:20 से दोपहर 12:27 तक पारण मुहूर्त : 25 जुलाई, प्रातः 05:38 से सुबह 08:22 तक सुख-सौभाग्य व समृद्धि के द्वार खोल देती है कामिका एकादशी कामिका एकादशी पर श्री हरि विष्णु जी के पूजन से दूर होते हैं आर्थिक संकट इस एकादशी का व्रत/ Ekadashi Vrat रखने से दूर होती हैं पारिवारिक समस्याएं कामिका एकादशी का व्रत करता है समस्त पापों का नाश यदि आप अन्य किसी व्रत, त्योहार/ Festivals अथवा दैनिक राशिफल / Daily Horoscope की पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।