Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun Transit Effects

Dhanu Rashi me Surya: 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य का गोचर

Sun Transit 2022 : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य का गोचर/ Sun Transit in Sagittarius , चमका देगा इन राशि वालों का फ्यूचर मेष राशि प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा शानदार। आर्थिक स्थिति रहेगी बहुत बढ़िया। विदेश यात्राएं रहेगी लाभकारी। सिंह राशि स्वास्थ्य रहेगा बेहतरीन/ Health astrology prediction बड़ा आर्थिक मुनाफा होने के संकेत। प्रेम व वैवाहिक जीवन में बढ़ेंगी ख़ुशियाँ। नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों की उन्नति होने की संभावना। धनु राशि सेहत रहेगी बढ़िया। प्रेम व वैवाहिक जीवन रहेगा सुखी। व्यापारियों को होगा बड़ा मुनाफा। यदि आप अन्य राशियों पर इस गोचर का प्रभाव या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा वार्षिक राशिफल 2023/ Yeraly Horoscope 2023 पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

17 सितंबर से सूर्य की तरह चमक सकता है इन राशि वालों का भाग्‍य

Kanya Rashi me Surya : 17 सितम्बर को सूर्यदेव करेंगे कन्या राशि में भ्रमण। इन राशि वालों की जिंदगी में लगेगा ग्रहण कन्या राशि सेहत बिगड़ने की प्रबल संभावना प्रेम व वैवाहिक जीवन में तूफ़ान आने के संकेत नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों की बढ़ेगी मुश्किलें मकर राशि विदेश यात्राएं रहेंगी नुकसानदायक/ Foreign Travel Astrology नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों को नुकसान होने की संभावना आर्थिक स्थिति रहेगी खराब मीन राशि प्रेम व वैवाहिक जीवन में मचेगी कलह व्यापारियों को बड़े निवेश से होगा नुकसान नौकरीपेशा लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण समय यदी आप अपनी राशि में कन्या राशि में सुर्य का गोचर/ Sun Transit in Virgo का असर जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते तो यहा क्लिक करें।

Sun Transit - सूर्य देव इन राशि वालों के करियर में लगाएंगे चार चांद

Sun Transit 2022 : 15 जून को सूर्यदेव कर रहे हैं मिथुन राशि में गोचर/ Sun Transit in Gemini इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत मेष राशि सेहत रहेगी उत्तम प्रेम व वैवाहिक जीवन में खिलेंगे प्यार के फूल व्यापारियों व नौकरीपेशा लोगों की जबरदस्त उन्नति होने के संकेत मिथुन राशि स्वास्थ्य रहेगा बेहतरीन/ Health Prediction by birth chart वैवाहिक व प्रेमी जोड़ों को चढ़ेगा प्यार का बुखार नौकरीपेशा लोग व व्यापारी गण मारेंगे मौज कन्या राशि सेहत रहेगी ढीली नौकरी से हाथ धोने के बन रहे हैं योग/ Job Issue in birth chart प्रेम व वैवाहिक जीवन की डूबेगी नैय्या मकर राशि स्वास्थ्य रहेगा नाजुक प्रेम व वैवाहिक जीवन को लग सकता है ग्रहण व्यापारियों व नौकरीपेशा लोगों का बढ़ेगा तनाव यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।

Surya ka Gochar - इन राशियों के लिए सूर्य साबित होंगे मंगलकारी

Surya ka Rashi Parivartan : सभी ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जून तक इस राशि में रहेंगे। सौर मंडल में सबसे तेजवान सूर्य ग्रह को नैसर्गिक आत्मकारक माना जाता है। सूर्यदेव को प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजा जाता है क्योंकि इसका प्रभाव हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से देखा जाता है। सूर्यदेव सिंह राशि के स्वामी, मेष राशि में उच्च, व तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। सूर्य जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे/ Sun Transit in Taurus तब वहां पर बुद्ध देव पहले से ही विराजमान है इस प्रकार दोनों मिलकर वृषभ राशि में सूर्यदेव आपके का निर्माण करेंगे। मेष  राशि सूर्यदेव आपकी कुंडली के दूसरे स्थान पर विराजमान होंगे जहां पर बुद्ध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।परिवार में मंगल आयोजन होंगे। अध्यात्म में आपकी रुचि जगेगी व धार्मिक यात्राएं करने का योग बन रहा है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उत्तम है यदि आप अपना करियर बना ...