Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun Transit in Taurus

Surya Gochar 2023 - 15 मई को सुर्य करेंगे वृषभ राशि में प्रवेश

Vrishabha Rashi me Surya : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 15 मई 2023 को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन। ग्रहों की राजा सूर्य देव करेंगे वृषभ राशि में गोचर/ Sun Transit in Taurus जिसका सभी 12 राशियों पर होगा प्रभाव, लेकिन इन चार राशियों को सूर्य देंगे धनलाभ योग वैदिक ज्योतिष में सूर्य को विशेष स्थान प्राप्त है। जिन व्यक्ति की कुंडली में सूर्य शुभ होते हैं, उन्हे सुख समृद्धि के साथ नेतृत्व की क्षमता भी मिली होती है। ऐसे लोगों में कॉंफिडेंस कूट-कूट कर भरा होता है और जिन व्यक्ति की कुंडली में सूर्य/ Sun in the Horoscope कमजोर हो वे अंहकार में ज्यादा होता है। दूसरे ग्रहों की तरह ही सूर्य भी राशि परिवर्तन करते हैं. सुर्य गोचर एक महीने का होता है, जो इस बार 15 मई को हो रहा है और 14 जुन 2023 इसी राशि में रहने वाले हैं। सूर्य मेष से निकलकर वृषभ राशि में एंट्री लेने वाले हैं. जिससे इन चार राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। कर्क राशि सुर्य आपके 11वें भाव में गोचर करेगा जो आपकी हर इच्छा को पूरा करेगा. आप आर्थिक रूप से खुद को स्थिर महसूस करेंगे। सूर्य गोचर आपके लिए धन योग बना देगा ज

Surya ka Gochar - इन राशियों के लिए सूर्य साबित होंगे मंगलकारी

Surya ka Rashi Parivartan : सभी ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जून तक इस राशि में रहेंगे। सौर मंडल में सबसे तेजवान सूर्य ग्रह को नैसर्गिक आत्मकारक माना जाता है। सूर्यदेव को प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजा जाता है क्योंकि इसका प्रभाव हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से देखा जाता है। सूर्यदेव सिंह राशि के स्वामी, मेष राशि में उच्च, व तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। सूर्य जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे/ Sun Transit in Taurus तब वहां पर बुद्ध देव पहले से ही विराजमान है इस प्रकार दोनों मिलकर वृषभ राशि में सूर्यदेव आपके का निर्माण करेंगे। मेष  राशि सूर्यदेव आपकी कुंडली के दूसरे स्थान पर विराजमान होंगे जहां पर बुद्ध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।परिवार में मंगल आयोजन होंगे। अध्यात्म में आपकी रुचि जगेगी व धार्मिक यात्राएं करने का योग बन रहा है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उत्तम है यदि आप अपना करियर बना रहे