Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Impact of Saturn Transit

जानिए कैसी रहेगी शनि की चाल और किन राशि पर रहेगी की शनि की टेढ़ी नजर

Saturn Transit 2022 : शनि का कुंभ राशि में प्रवेश कुछ राशियों के लिए राहत का समय लाएगा और कुछ के लिए जिम्मेदारियों को बढ़ा सकता है। इस समय मकर राशि में शनि के गोचर / Saturn Transit in Capricorn के कारण धनु , मकर और कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा था और साथ ही मिथुन और तुला राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव था , लेकिन अब शनि के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ ही इन राशियों में से कुछ को राहत मिल सकती है और कर्क और वृश्चिक राशियों पर शनि का असर पड़ता दिखाई देगा। नौ ग्रहों पर शनि का प्रभाव नव ग्रहों /Navgrahon में शनि की दृष्टि को सबसे अधिक कष्टदायक माना गया है और ऐसे में शनि देव का जब भी किसी एक राशि से दूसरे राशि में परिवर्तन होता है, तो यह समय सभी राशियों को किसी न किसी रूप में प्रभावित करने वाला हो सकता है। शनि जिस भी राशि में गोचरस्थ होते हैं। उस स्थान पर बैठ कर अपनी तीसरी , सातवीं और दशम दृष्टि से अन्य राशियों को तो प्रभावित करते ही हैं, इसके साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या द्वारा भी राशियों को प्रभावित करते हैं। ऐसे में इनका गोचर लगभग सभी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता...