Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sawan 2022

Kajari Teej 2022 - भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया

Teej Festival:  भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है कज्जली तृतीया। कजरी तीज/ Kajali Teej , बूढ़ी तीज व सातूड़ी तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है यह पर्व। इस वर्ष 14 अगस्त को मनाई जाएगी कज्जली तृतीया तृतीया तिथि आरंभ : 14 अगस्त, रात्रि 00:54 से तृतीया तिथि समाप्त: 14 अगस्त, रात्रि 10:36 तक कज्जली तृतीया शुभ पूजा मुहूर्त: 14 अगस्त, प्रातः 09:08 से दोपहर 12:26 तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व   माँ पार्वती ने इस व्रत के प्रभाव से भोलेनाथ को पति रूप में किया था प्राप्त इसलिए इस व्रत में शिव-पार्वती की मुख्य रूप से की जाती है पूजा-अर्चना सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा व पति की दीर्घायु के लिए रखती है यह व्रत कई स्थानों में कुंवारी कन्याएं भी उत्तम वर की प्राप्ति हेतु रखती है यह व्रत कुछ स्थानों पर निर्जला रखा जाता है कज्जली तृतीया का व्रत/ Kajrai Teej Vrat सुहागिन महिलाएं झूला झूलकर अपनी खुशियों को करती है व्यक्त कज्जली तीज पर ढ़ोलक, मंजीरे आदि के साथ गाए जाते हैं लोक गीत इस दिन गेहूं, जौ व चने के सत्तू ...

सावन के चौथे सोमवार को इन राशियों पर रहेगी शिव की कृपा

Weekly Horoscope: Your Sawan Special weekly horoscope is ready. Let’s read the Weekly Horoscope for these three signs now. Gemini Probably you may make some negative decisions this Week. Your expenses will be more than your income or savings. You will face difficulty in completing any task timely. Cancer At the beginning of the Week, planets will help you to get a profit You will get a new position on a new project. The atmosphere of joy and happiness in family Libra The Week will bring extremely beneficial results for you. This Week, your losses will turn into profit. Blessings from your elders will help you to stay fit and healthy. Want to read more then visit the our website of Dr. Vinay Bajrangi Now. or click to Read Daily Horoscope and Horoscope 2023 Prediction for all signs.

Nag Panchami 2022 - इस शुभ संयोग में करें नाग देवता की पुजा

Nag Panchami: श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है नाग पंचमी। इस वर्ष 02 अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी पंचमी तिथि प्रारंभ : 02 अगस्त, प्रातः 05:13 से पंचमी तिथि समाप्त : 03 अगस्त, प्रातः 05:42 तक नाग पंचमी शुभ पूजा मुहूर्त : 02 अगस्त, प्रातः 05:43 से सुबह 08:25 तक सनातन संस्कृति में इस दिन है नागों की पूजा का विधान नाग पंचमी/ Nag Panchami पर भगवान शिव की भी की जाती विशेष पूजा-अर्चना नाग पंचमी पर नागों की पूजा से मिटता है कालसर्प दोष/ Kaalsarp Dosh अर्जुन के पौत्र व राजा परीक्षित के पुत्र थे जन्मजेय उन्होंने नाग वंश के विनाश के लिए किया था यज्ञ क्योंकि राजा परीक्षित की तक्षक नाग के काटने से हुई थी मृत्यु इस यज्ञ को ऋषि जरत्कारु के पुत्र आस्तिक मुनि ने रोका था उन्होंने श्रावण मास की पंचमी तिथि के दिन सर्पों को यज्ञ में जलने से बचाया था जलते हुए नागों के शरीर पर दूध की धार डालकर उन्होंने शीतलता की थी प्रदान नागों ने प्रसन्न होकर आस्तिक मुनि को दिया था वचन पंचमी तिथि के दिन जो भी नागों की पूजा करेगा उसे नहीं रहेगा नागदंश का भय इसके बाद ही शुरू हुई नाग पंचमी मनाने की परंपर...

Shravan Maas 2022 - श्रावण मास का बहुत अधिक महत्व

Sawan Mahina: सनातन संस्कृति में है श्रावण मास का बहुत अधिक महत्व। इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा भोलेनाथ का पवित्र श्रावण मास। इस माह में देवों के देव महादेव की पूजा का है विशेष महत्व। श्रावण मास के समस्त सोमवारों में भगवान शिव का पूजन होता है बेहद कल्याणकारी। श्रावण मास के पहले सोमवार में ऐसे करें आशुतोष भगवान शिव की पूजा प्रथम सोमवार के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें स्नान करके के बाद शुद्ध सफेद वस्त्र धारण करें अब घर के मंदिर की अच्छे से सफाई करें अब सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव की प्रतिमा का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें भगवान शिव को सफेद पुष्पों की माला व बेलपत्र अर्पित करें अब घर के मंदिर में धूप व दीप प्रज्वलित करें इसके बाद सफेद आसन पर बैठकर भगवान शिव का पाठ करें अंत में भगवान शिव को भोग लगाकर आरती उतारें यदि आप अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope अथवा पुजा शुभ मुहुर्त जानने के लिए आज का पंचांग / Today's Panchang इस लिंक पर क्लिक कर देखे।

Sawan 2022 - सावन में इन राशियों को मिलेगा शिव जी का विशेष आशीर्वाद

Sawan Mahina:   हिंदु मान्यता अनुसार सावन में शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते है। इसके अलावा सावन के सोमवार को विधि-विधान से भगवान शिव की उपासना करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल श्रावण का पवित्र महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियोंग को शिव जी विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है वृषभ सावन में शिवजी की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी सेहत से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा/ Health Astrology भोलेनाथ के आशीर्वाद से भाग्य में वृद्धि होगी लंबे समय के अटके हुए काम पूरे होंगे तुला करियर में सफलता मिलेगी/ Career Growth as per astrology नौकरी में पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी मिथुन मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा जॉब में तरक्की का योग बनेगा/ Job Promotion in birth chart आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है यदि आप अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope अथवा श्रावन मास की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लिंक ...