Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun Transit in Pisces

Sun Transit: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत

Sun Enter in Pisces: सूर्य देव 13 फरवरी से कुंभ राशि में गोचर/ Sun in Aquarius कर रहे हैं और15 मार्च से यह गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर/ Sun Transit in Pisces करेंगे। आइए जानते हैं इस गोचर से किन राशियों को होगा फायदा धनु राशि: बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय अनुकूल होगा नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय काफी फलदायी साबित हो सकता है वृश्चिक राशि: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होने के असार हैं वृश्चिक राशि ( Scorpio Daily Horoscope ) के छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे मेहनत का आपको पूर्ण फल प्राप्त होगा यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Planetary Transit 2022: मार्च में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे बुध, सूर्य और शुक्र

Planetary Transit 2022: मार्च के महीने में होने वाली है कई बड़े ग्रहों का गोचर/ Planetary Transit , जिसका प्रभाव कुछ राशोयों के ऊपर पड़ेगा। मार्च माह में बुध, सूर्य और शुक्र करेंगे गोचर इस गोचर से कुछ राशियों के भाग्य का होगा उदय। आइए जानते हैं मार्च के महीने में किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ मिथुन राशि वैवाहिक जीवन सुखमय होगा ऑफिस में मिलेंगे कई अवसर जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम संतान से मिल सकता है कोई शुभ समाचार नौकरी और बिजनेस ( Job or Business by date of birth ) में मिल सकती है तरक्की कर्क राशि ऑफिस में बड़े अधिकारियों के साथ रहेंगे आपके रिश्ते अनुकूल करियर में नए अवसर ( Success in Career as per Astrology ) प्राप्त होंगे जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा Chaitra Navratri 2022 : Know Date, Shubha Muhurat and Puja Vidhi वृश्चिक राशि ऑफिस में आपके काम की होगी सराहना जीवनसाथी का मिलेगा साथ धन - लाभ होगा जो करेगा आपके आर्थिक स्थिति को बेहतर कार्यों में सफलता के बन रहे हैं योग मीन राशि भाग्य देगा आपका साथ शिक्...

Budh Aditya Yoga - Budhaditya Yoga is going to be formed in Pisces

Sun Mercury Conjunction:   बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग/ Budhaditya Yoga का निर्माण होता है। ज्योतिष अनुसार ये योग बेहद ही शुभ माना जाता है। सूर्य ग्रह हमारी गरिमा , स्वाभिमान और करियर का प्रतीक होता है। वहीं बुध ग्रह हमारी बुद्धि , स्मृति और सीखने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में मीन राशि में इन दोनों ग्रहों की होने जा रही है युति का असर लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा। जिनमें से 4 राशियों के लिए ये युति सबसे शुभ साबित होगी। सूर्य 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश/ Sun Transit in Pisces कर जायेगा और बुध 24 मार्च में इस राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Pisces करेगा। ये युति 24 मार्च को बन रही है। चलिये जानते है किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए ये युति शुभ फलदायी साबित होगी। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपके नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ेगी। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इस अवधि का आप भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। मिथुन राशि: सूर्य और बुध की युति / Sun and Mercury Con...