Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Importance of Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja - ये थे दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर व वास्तुकार

kab Hai Vishwakarma Puja: प्रत्येक वर्ष कन्या सक्रांति पर की जाती है श्री विश्वकर्मा पूजा। इस वर्ष 17 सितम्बर को मनाया जायेगा ये पर्व श्री विश्वकर्मा पूजा प्रातः शुभ मुहूर्त: 17 सितंबर, प्रातः 07:39 से सुबह 09:11 तक श्री विश्वकर्मा पूजा सांयकाल शुभ मुहूर्त : 17 सितम्बर, शाम 06:24 से सायंकाल 07:52 तक भगवान विश्वकर्मा थे दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर व वास्तुकार इस शुभ दिन पर फैक्टरियों, उद्योगों व कारखानों में होती है मशीन व औजारों की पूजा समस्त कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक घरानों द्वारा की जाती है ये पूजा देश के कुछ भागों में इस पर्व को दिवाली/ Diwali के दूसरे दिन भी मनाने की है परंपरा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल व दिल्ली में मुख्य रूप से मनाया जाता है ये पर्व/ Festivals भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में मिलती है जबरदस्त सफलता भगवान विश्वकर्मा की पूजा से औजारों व मशीनों के द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं से होता है बचाव भगवान विश्वकर्मा की पूजा से दूर होते