Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun and Mercury Conjunction

Budhaditya yoga 2022 - मिथुन राशि में बन रहा है बुधादित्य योग

Budhaditya yoga: 02 से 16 जुलाई बिच बनेगा बुधादित्य योग, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत। 2 जुलाई को बुध करेगा मिथुन राशि में प्रवेश/ Mercury Transit in Gemini और इस राशि में पहले से ही मैजुद हैं सूर्यदेव। सूर्यदेव व बुध मिलकर बनाएंगे मिथुन राशी में बुधादित्य योग/ Budhaditya Yoga इन राशि वालो के लिऐ बन रहा है राजयोग वृषभ राशि पारिवारिक सुख की होगी प्राप्ती सेहत रहेगी चकाचक नौकरी में प्रमोशन मिलने के संकेत/ Job Promotion Yoga in Kundli मिथुन राशि आत्मविश्वास में होगी वृद्धि नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों को मिलेगी जबरदस्त सफलता प्रेम व वैवाहिक जीवन में आएगा प्यार का सैलाब सिंह राशि स्वास्थ्य रहेगा बेहतर/ Health Predictions नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों की होगी जबरदस्त उन्नति विवाहित लोग व प्रेमी जोड़े लेंगे प्यार भरे पलों का आनंद वृश्चिक राशि जबरदस्त आर्थिक लाभ मिलने के योग नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों को मिलेगी बड़ी सफलता प्रेम व  वैवाहिक जीवन में आएगी प्यार की आँधी यदि आप अपनि राशि का साप्ताहिक राशिफल / Weekly Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Budhaditya Yoga - इन राशियों को नौकरी में मिलेगा जबरदस्त लाभ

Budhaditya Yoga in Pisces: बुध ग्रह गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। बुध मीन राशि में प्रवेश/ Mercury Enter in Pisces करने जा रहा है । मीन राशि में सूर्य/ Sun in Pisces पहले से ही विराजमान है। बुध और सूर्य की युति/ Sun and Mercury Conjunction से होगा। मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण। जानिए बुध के राशि परिवर्तन से राशियों को होगा लाभ वृषभ राशि आर्थिक स्थिति में होगा सुधार व्यापारियों के लिए भी ये समय शुभ होगा नौकरी में लाभ ( Success in Job as per birth chart ) प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ होगा वृश्चिक राशि नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय अनुकूल होगा सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है व्यापारियों के लिए भी ये समय शुभ होगा पुराने निवेश से इस अवधि में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है धनु राशि कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी आपकी कार्यो का सराहना हो सकती है नौकरी में पदोन्नति ( Job Promotion by Vedic Astrology ) होने की संभावना है व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए ये समय अनुकूल होगी मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी यदि आप अपनि राशि में बुधादित्य योग / B...

Budh Aditya Yoga - Budhaditya Yoga is going to be formed in Pisces

Sun Mercury Conjunction:   बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग/ Budhaditya Yoga का निर्माण होता है। ज्योतिष अनुसार ये योग बेहद ही शुभ माना जाता है। सूर्य ग्रह हमारी गरिमा , स्वाभिमान और करियर का प्रतीक होता है। वहीं बुध ग्रह हमारी बुद्धि , स्मृति और सीखने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में मीन राशि में इन दोनों ग्रहों की होने जा रही है युति का असर लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा। जिनमें से 4 राशियों के लिए ये युति सबसे शुभ साबित होगी। सूर्य 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश/ Sun Transit in Pisces कर जायेगा और बुध 24 मार्च में इस राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Pisces करेगा। ये युति 24 मार्च को बन रही है। चलिये जानते है किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए ये युति शुभ फलदायी साबित होगी। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपके नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ेगी। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इस अवधि का आप भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। मिथुन राशि: सूर्य और बुध की युति / Sun and Mercury Con...

What happens when Sun and Mercury are together in Aquarius?

Astrology is an Art and Science both at the same time. It gives out predictions based on planetary permutations and combinations at a certain point in time. Every now and then, Yoga is formed with the combinations of planets and their relations with the signs. These combinations impact a sign or signs in a distinct manner. Yogas can give positive results to people based on their potency. It is the time when the Sun and Mercury are coming together in Aquarius making a Budhaditya Yoga. In this blog, we will take into consideration the Effects of Sun-Mercury Conjunction in Aquarius on the folks. What is Budhaditya Yoga? Budhaditya yoga is the result of the conjunction of the Sun with Mercury in certain houses in the natal chart. Royals or people in similar positions exhibit this yoga in their natal chart. Budha is another name for Mercury and Aditya is another name for the Sun, and Budhaditya Yoga is a culmination of sharpness of wits and academic accomplishments in one personality. Many...

What happens when Sun and Mercury are together?

Budhaditya yoga is formed due to the Sun and Mercury conjunction in certain houses in the horoscope. This is a royal combination. Budha is Mercury, Aditya is the Sun, and Budhaditya Yoga is representative of intelligence and academic achievements. It also represents leaders and calculative geniuses. Budhaditya yoga is formed in the first, fifth, and eleventh with Sun and mercury in different houses and it operates during Sun Transit and Mercury Transit . Sun and Mercury Conjunction-Attributes The native under the Sun and Mercury Conjunction would be assertive and dogmatic. This benefits a person in positions of authority. This combination imbues strong intelligence, especially along the academic lines.  Sun and Mercury in First House Budhaditya yoga is formed in the 1st House if the Sun and mercury are the ascendant. Budha Aditya Yoga can make an individual professionally successful, highly intelligent, linguistic expert, academically highly qualified, good writer, and adept at c...