Skip to main content

Posts

Showing posts with the label International Yoga Day 2022

International Day of Yoga - 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Yoga Day 2022: जहां एक तरफ नपुर शर्मा (Nupur Sharma) के कारण लगभग पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत विश्व योग के नाम से प्रख्यात हो रहा है। दुनिया भर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly ) में हुई। योग विद्या के अनुसार शिव हैं पहले योगी या आदि योगी। ऋग्वेद के अनुसार योग से हम अपने मन, मस्तिष्क और शरीर को एक सूत्र में पिरोते हैं। साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस/ International Day of Yoga के तौर पर मनाया जाता है। हर साल पूरे धूमधाम से बड़े मंचों पर होता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम। महामारी के कारण इसे डिजिटल मोड से कर रहे थे सेलिब्रेट। इस साल भी पूरा विश्व करेगा डिजिटल साधन से एक साथ योग। सभी पौराणिक पद्धति जैसे योग/ Yoga , ज्योतिष और आयुर्वेद है हमारे जीवन का आधार यदि आप ज्योतिष शास्त्र से जुडे अन्य जानकारी अथवा दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।