Pradosh Vrat 2022: प्रत्येक माह के शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है प्रदोष व्रत/Pradosh Vrat इस दिन देवाधिदेव महादेव व माँ पार्वती की करी जाती है पूजा। 24 अगस्त को रखा जाएगा बुध प्रदोष व्रत
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 24 अगस्त, प्रातः 08:30 से त्रयोदशी तिथि समाप्त: 25 अगस्त, सुबह 10:38 तक. बुध प्रदोष व्रत शुभ पूजा मुहूर्त: शाम 06:52 से रात्रि 09:04 तक.बुध प्रदोष व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी
बुध प्रदोष व्रत रखने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य
इस व्रत को रखने से दूर होते हैं बुध ग्रह से संबंधित समस्त दोष
विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है बुध प्रदोष व्रत
शिक्षा में आ रही अड़चनों को जड़ से समाप्त करता है बुध प्रदोष व्रत
इस व्रत को रखने से प्राप्त होती है मानसिक शांति
यदि आप अन्य किसी व्रत की शुभ मुहुर्त/Shubh Muhurat या अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment