Akshaya Tritiya: इस साल अक्षय तृतीया 03 मई को मनाया जाऐगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या फिर कोई अन्य धातु की वस्तुएं खरीदने की परंपरा है। इसके पीछे मान्यता है कि इनको खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है। इस दिन आई माँ लक्ष्मी या धन-संपत्ति अक्षय होता है, उसमें कभी कमी या क्षय नहीं होता है। अक्षय तृतीया/Akshaya Tritiya के दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, नहीं तो माता लक्ष्मी आप से नाराज हो सकती हैं। इससे आपको धन हानि या आर्थिक तंगहाली का सामना भी करना पड़ सकता है।
1. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी या इसके आभूषण खरीदकर घर लाऐ। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी आती हैं, जिससे उनकी कृपा बनी रहती है।
2. अक्षय तृतीया पर आप सोना या चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो अपनी राशि के अनुसार शुभ धातु की खरीदारी करें। इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
3. अक्षय तृतीया के दिन आप सोना, चांदी या धातु नहीं खरीद सकते हैं तो जौ खरिदे। यह आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य प्रदान करेगा।
4. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है। भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी की भी पूजा करें। इससे आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी।
5. इस अवसर पर माँ लक्ष्मी की पूजा में भूलवश भी तुलसी का उपयोग न करें, इससे माँ नाराज हो सकती हैं।
6. अक्षय तृतीया कें दिन अक्षय धन संपदा यानी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए है, तो आप इस दिन अपने घर की तिजोरी या लॉकर को गंदा न रखें। उसकी साफ सफाई अवश्य करें।
7. अक्षय तृतीया के दिन रुपये पैसे उधार न दें। यदि ऐसा करते हैं, तो माना जाता है कि आप अपनी लक्ष्मी को दूसरे को सौंप रहे हैं।
Today's Panchang: Know Shubha Muhurat and today's good time
अक्षय तृतीया के अवसर पर जिस प्रकार हम अक्षय धन की प्राप्ति करना चाहते हैं, वैसे ही दान पुण्य करने से भी अक्षय फल की प्राप्ति होती है। जो अगले जन्म में आपके भाग्य को तय करता है। इस अवसर पर दान पुण्य के अवसर को नहीं चाहिए। अक्षय तृतीया पर बुरे कर्म (Kama Correction) से दूर रहें अन्यथा इस दिन प्राप्त बुरे फल भी अगले जन्म तक साथ रहते हैं।
Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/akshaya-tritiya-2022
Comments
Post a Comment