Shani Rashi Parivartan 2022: शनि हर ढाई साल में बदलते हैं अपनी राशि। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि सबसे धीमा ग्रह माना जाता है। 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में है शनी। मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है और वहीं मकर, कुंभ और धनु वालों पर शनि साढ़े साती।
शनि के राशि परिवर्तन / Saturn Transit के साथ ही 3 राशि के लोगों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। जानिए कब और किसे मिलने वाली है मुक्ति
लेकिन 12 जुलाई 2022 में शनि वक्री अवस्था में फिर से मकर राशि में गोचर करेंगे (Saturn Transit in Capricorn)। जिससे यह तीनों राशियां एक बार फिर शनि की चपेट में आ जायेंगी। 17 जनवरी 2023 में शनि मार्गी होकर कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे। जिससे धनु, मिथुन और तुला के लोगों को शनि के प्रकोप से पूरी तरह से मिल जाएगा छुटकारा।
मकर और कुंभ वालों को शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति?
शनि के कुंभ राशि में गोचर (Saturn Transit in Aquarius) करने से मीन राशि पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा।
वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
मकर वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति 29 मार्च 2025 में मिलेगी तो कुंभ वालों को शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) से मुक्ति 23 फरवरी 2028 को मिलेगी।
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय
हर शनिवार करें शनि चालीसा का पाठ। शनिवार के दिन शनि देव की प्रतिमा के सामने करें जलाएं सरसो के तेल का दिया। गवान शिव और हनुमान जी की अराधना कर पा सकते हैं शनि दोष से मुक्ति।
यदि आप अपनी राशि का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2022 Prediction) पढना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment