Haritalika Vrat 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है हरतालिका तीज। इस वर्ष 30 अगस्त को मनाया जाएगा यह पर्व
तृतीया तिथि प्रारंभ: 29 अगस्त, दोपहर 03:21 से तृतीया तिथि समाप्त: 30 अगस्त, दोपहर 03:33 तक हरतालिका तीज शुभ पूजा मुहूर्त: 30 अगस्त, प्रातः 05:58 से सुबह 08:31 तकइस दिन की जाती है देवाधिदेव महादेव व माँ पार्वती की पूजा
अखंड सुहाग की प्राप्ति के लिए सुहागिन महिलाएं रखती हैं यह व्रत
इस दिन विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं यह व्रत
इस दिन व्रत रखने से पूर्ण होती हैं सुहागिनों की संपूर्ण मनोकामनाएं
कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं यह व्रत
निसंतान महिलाओं के लिए भी यह व्रत है एक वरदान
इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन (Marriage Prediction) में आती है सुख-शांति
यदि आप हरतालिका तीज की शुभ पुजा मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang देखे या अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment