Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Festivals 2022

Gajkesari Yoga - क्यों है खास इस बार का होलिका दहन?

Moon Jupiter Conjunction: होली रंगों का त्योहार है/ Festival of Colors होली से पहले होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है। इस होलिका दहन पर गुरु और चंद्रमा मिलकर बनायेंगे गजकेसरी योग, जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग / Gajkesari Yoga होता है वह शेर की भांति अपने शत्रुओं का नाश करता है और हाथी जैसी गज़ब की शक्ति छिपी होती है। इस योग को बहुत शक्तिशाली राजयोग माना जाता है। इस योग के किस राशि के जीवन में होगा बदलाव? सिंह राशि बिज़नेस में कोई बड़ा धन लाभ होने की संभावना है नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन ( Job Promotion by birth chart ) होने के योग बने हुए हैं आपकी सेहत बहुत ही अच्छी रहने वाली है प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला हैं कुंभ राशि आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला हैं धार्मिक कार्यो मे रुची बढ़ सकती है बिजनेस और नौकरी ( Job or Business by birth chart ) वालों को सफलता इंतजार रहेगा अधिक जानकारी के लिऐ हमारे वेबसाईट पर क्लिक करें यदि आप गजकेसरी योग अथवा आप होलि/ Holi के अवसर पर अपना दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक कर

Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा?

Basant Panchami 2022 : माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन से वसंत ऋतु की भी होती है शुरुआत। चलिए जानते हैं इस पर्व के महत्व, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में। बसंत पंचमी का महत्व : बसंत पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। यह मां सरस्वती की पूजा का दिन है। इस दिन गृह प्रवेश करना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं। इसलिए जो पति-पत्नी इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करते हैं उनका वैवाहिक जीवन में कभी अड़चनें नहीं आती हैं। क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा? हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ज्ञान देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं। इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से वो प्रसन्न हो कर और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। MAHA SHIVARATRI 2022 : जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महा शिवरात्रि व्रत का महत्व   कैसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न? बसंत